यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने विश्व हिंदू परिषद की उस मांग का समर्थन किया है, जिसमें वीएचपी ने बहराइच में सालार गाज़ी की मजार/दरगाह की जगह सूर्य मंदिर का निर्माण करने की बात की गई थी। वीएचपी ने
इसके अलावा जिले में एक स्मारक बनाने की मांग भी की थी।
वीएचपी की तरफ से काफी समय से राजा सुहेलदेव की याद में फिर से सूर्य मंदिर निर्माण की मांग की जा रही है।
योगी आदित्यनथ ने कहा है की वो विहिप की मांग से बिलकुल सहमत है, और जल्द ही इस दिशा में कुछ कार्य किया जायेगा
अब बताते है हमे ये बहराइच में ग़ाज़ी बाबा की मजार क्या है, इसे ध्यान से पढियेगा
अपने सोमनाथ मंदिर तोड़ने वाले ग़ज़नी का नाम तो सुना होगा, जिसने भारत पर कई हमले किये, लूट कर अपने देश ले गया
जबतक वो ज़िंदा रहा वो भारत को बराबर लूटने आता रहा, और अपने इलाके में जाकर भारत कितना धनि है बताता रहा, पर उसने किसी और को भारत में लूट के लिए आने नहीं दिया, गज़नी भारत को लूटने के मकसद से आता था, लूट कर जाता था
गज़नी की मौत के बाद उसके मामा सालार ग़ाज़ी को भारत में हमला करने का मौका मिला, उसने अपने भांजे गज़नी से भारत के बारे में काफी चीजें सुन रखी थी
पर सालार ग़ाज़ी सिर्फ भारत को लूटना नहीं चाहता था, बल्कि वो भारत को दारुल इस्लाम बनाना चाहता था, उसका मकसद लूट के अलावा भारत को इस्लामिक देश बनाने का था
सालार ग़ाज़ी लगभग 2 लाख की सेना लेकर भारत पर हमला करने आया और हमला करते करते उत्तर प्रदेश के बहराइच तक पहुँच गया
बहराइच तक पहुँचते पहुँचते उसने 10 लाख हिन्दुओ का कत्लेआम किया, उसकी सेना भी 2 लाख से 1 लाख की हो गयी
बहराइच में कैंप लगाने के बाद सालार ग़ाज़ी अयोध्या पर हमला करना चाहता था, पर वो अयोध्या तक नहीं पहुँच सका, ये घटना 11वी सदी की है
बहराइच में जब सालार ग़ाज़ी ने कैंप लगाया तो वहां पास के हिन्दू राजा सुहेलदेव को उसने घुटने टेकने के लिए कहा
पर सुहेलदेव पासी ने इंकार कर दिया और सुहेलदेव ने आसपास के 16 हिन्दू राजाओं से बात की, और उनको बताया की अगर अभी हम एक नहीं हुए तो सालार ग़ाज़ी अयोध्या को नष्ट कर देगा
इस्लामिक हमलावरों ने 7वी सदी से ही भारत के खिलाफ हमला करना शुरू किया था
ये पहले मामला था की सुहेलदेव ने अनेक हिन्दू राजाओं को एक कर दिया
बहराइच में सालार ग़ाज़ी के खिलाफ 16 हिन्दू राजा लड़े और इस बार हिन्दुओ ने करुणा को बिलकुल छोड़ दिया
युद्ध ऐसा हुआ की सालार ग़ाज़ी की सेना के 1-1 सैनिक को मौत के घाट उतार दिया, सुहेलदेव पासी ने सालार ग़ाज़ी को चीर कर रख दिया
पर हिन्दू संस्कृति के कारण, सुहेलदेव ने सभी को दफनवा दिया
जहाँ सालार ग़ाज़ी को दफनाया गया बाद में इसी स्थान पर फिरोजशाह तुगलक आया
और उसने सालार ग़ाज़ी की कब्र को पक्की करवा दिया, फिर बाद में मुग़ल इत्यादि आये और सालार ग़ाज़ी की कब्र पर देखते ही देखते बहराइच में ग़ाज़ी बाबा की मजार बन गयी
और मूढ़ हिन्दू यहाँ बड़े पैमाने पर आज भी जाते है
विश्व हिन्दू परिषद् हमेशा से ही सालार ग़ाज़ी की कब्र यानि जो आज बहराइच में दरगाह है वहां सूर्य मंदिर बनाने की मांग करी और
आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मांग का समर्थन किया
सूर्य मंदिर के साथ साथ इस स्थान पर सुहेलदेव पासी की प्रतिमा भी लगाने का प्रस्ताव है। दोस्तो शेयर जरुर करे – अच्छेलाल सरोज इलाहाबाद http://www.dainikbharat.org/2017/05/blog-post_558.html?m=1
good.
धन्यवाद बडे भाई
सूर्य