रोहतास / दिनाँक 16 फरवरी 2021 दिन मंगलवार को रोहतास जिला के दिनारा प्रखण्ड मुख्यालय स्थित बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मारक के प्रांगण मे स्वतंत्रता सेनानी एव बिहार सरकार के प्रथम दलित कैबिनेट मंत्री पासी समाज मे जन्मे माननीय जगलाल चौधरी जी की 126वीं जयंती समारोह बड़े ही धूमधाम से आयोजित की गयी .
जगलाल चौधरी जयंती समारोह के इस कार्यक्रम मे दिनारा प्रखंड और निकटवर्त्ती प्रखंड के सभी पंचायतों से सामजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता शामिल हुए । जगलाल चौधरी जयंती समारोह के इस कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर और जगलाल चौधरी के चित्र पर माल्यार्पण करके की गयी .
इसके बाद समारोह मे शामिल सभी लोगों ने बारी बारी से बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर और जगलाल चौधरी के चित्र पर पुष्पांजलि की, जगलाल चौधरी जयंती समारोह के इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भाकपा माले के वरिष्ठ नेता गोपाल राम ने तथा मंच संचालन अमित कुमार ने किया। जयंती समारोह मे शामिल लोगों ने बारी बारी से अपने संबोधन के माध्यम से जगलाल चौधरी के जीवनी और स्वतन्त्रता संग्राम और समाज सुधार मे जगलाल चौधरी के योगदान पर प्रकाश डाला.
मंच संचालन कर रहे अमित कुमार ने जगलाल चौधरी के जीवनी का संक्षिप्त परिचय देतें हुए कहा कि जगलाल चौधरी सामाजिक न्याय के अग्रदूत थें उन्होंने समाज के कमजोर वर्ग की भलाई के लिए आजीवन संघर्ष किया। जयंती समारोह के इस मौके पर गोपाल राम, शिक्षक सुरेंद्र राम,उमाशंकर राम,श्यामलाल पासवान,अधिवक्ता विजय कुमार आजाद, पूर्व पुलिस इंस्पेक्टर दादा सुदर्शन बौद्ध, साजिद हुसैन,डॉ मुन्ना सिंह,राजेश राम,दिनेश माहेश्वरी,जयचंद पासवान मुन्ना ठाकुर ,डॉ संतोष,कालीचरण राम,कमलेश भारती,सुधीर कुमार,गौतम कुमार, मदन कुमार,लक्ष्मण कुमार, श्रीनिवास पासवान, श्रवण पासवान, त्रिभुवन पासवान सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे