प्रयागराज / कल बीती लगभग रात 7 बजे श्रृंगवेरपुर में संजय पासी की गांव के ही रमाकांत पांडेय देवेश पांडेय ,रामु पांडेय ,सुरेश पांडेय ने गोली मारकर हत्या कर दी, मृतक के दो बच्चे है । मृतक के बड़े भाई की पहलें ही मृत्यु हो चुकी हैं। उनके भी दो बच्चे हैं जिनका खर्च भी मृतक ही उठा रहा था । अब घर मे कोई कमाने वाला नही बचा ।
पत्नी के तहरीर पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज करके धर पकड़ शुरू कर दीं है। अब तक एक आरोपी को पुलिस ने गिफ्तार कर लिया है, दूसरे को पब्लिक ने मारकर घायल कर दिया है ,जो पुलीस के कस्टडी इलाज करा रहा है। दो मुलजिम फरार हैं।
आज एडवोकेट लालाराम सरोज ने अपने जूनियरों के साथ जा कर पोस्टमार्टम करवाया और हर सम्भव कानूनी मदद का अस्वाशन दिया हैं और मांग किया कि सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए सहित मृतक परिवार को मुवावजा दिया जाए।