पानी को तरस रहें पासियों की नही सुन रहा है उनका विधायक, प्रदेश में है राज्यमंत्री

जनपद अमेठी देश में राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण जिला है । यहां एक सुरक्षित विधानसभा है जगदीश पुर जहां से बीजेपी का विधायक है और योगी सरकार में उसे राज्यमंत्री का बनाया गया है। लेकिन गाँव मे पेयजल की समस्या है जिसके लिए स्थानीय लोग मंत्री से कई बार मिलें लेकिन उन्हें सिर्फ आश्वासन मिला लेकिन हैंडपंप नही ! इस मोहल्ले में अधिकांश जनसंख्या पासी जाति की है और मंत्री भी पासी जाति से ही आतें हैं। ग्रामीण पासियों ने पुनः एक बार लिखित प्रार्थना पत्र देकर मांग किया है कि उनके मोहल्ले में पानी की ब्यवस्था कराई जाएं लेकिन अभी तक उनकी कोई सुध लेने नही आया ।

गाँव का ही एक लड़का जो अपनी फेसबुक पर इस तरह पोस्ट लिखा

” माननीय सुरेश पासी जी, राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार आपके जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत ब्लॉक शुकुल बाजार मऊजा हरखूमऊ गांव पासी पुरवा के निवासी आपको प्रार्थना पत्र लिख लिख कर एक अदद हैंडपंप के लिए तरस गए और मंत्री जी के सिर पर जूं तक नहीं रेंग रही..’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *