उत्तर प्रदेश के जनपद हरदोई में जन्मे एका आंदोलन के जनक किसान नेता क्रांतिवीर मदारी के जीवन पर आधारित शार्ट फ़िल्म का निर्माण कार्य शुरू हैं .यह कार्य फिल्मों के माध्यम से पासियों में जन जागृति का कार्य करनें वालें मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जनपद के परसिया तहसील के निवासी केशव कैथवास कर रहें हैं.यह शार्ट फ़िल्म मशहूर लेखक ब्रजमोहन द्वारा लिखित उपन्यास ‘क्रांतिवीर मदारी पासी ‘ पर आधारित हैं
कैथवास जी पासी समाज के महापुरुषों पर फिल्में बनातें हैं और लगातार बेहतर करने का प्रयास करतें रहतें हैं । केशव अन्य युवाओं को भी कम बजट में शार्ट फिल्में बनाने का तरीका भी बताते हैं जिससे कम पैसे में समाज में जागरूकता का कार्य किया जा सकें।
आज उन्होंने अपनी आगामी फिल्म क्रांतिवीर मदारी पासी के लिए तहसील परासिया में हर्रा हेट स्थान पर एक विशेष शॉट की शूटिंग संपन्न किया जिसमें स्थानीय गांव के अनेक बुजुर्ग साथियों ने सहयोग किया ।
फ़िल्मकार केशव कैथवास का यह जुनून ही है कि वह छोटे से कैमरें से भी शूटिंग करतें रहतें हैं