इंस्पेक्टर दिनेश कुमार सरोज कों जनता ने किया सम्मानित

यूपी ,बस्ती / वैसे मैं पुलिस वालों की तारीफ बहुत कम लिखता हूँ लेकिन जब कोई पुलिस वाला अपनी वर्दी की हनक से ज्यादा मानवीय कार्य करता हैं तो, क़लम उसके समर्थन में उठ जाती हैं .

यह खबर हैं यूपी के बस्ती जनपद की जँहा एक ग्राहक सेवा केंद्र चलाने वालें 21 वर्षीय युवक को चार गुंडों ने तब अपहरण कर लिया जब वह शाम को अपनी दुकान बंद कर घर जाने वाला था.

अपहरण के बाद युवक के फोन से ही अपरहण कर्ताओं ने उसके परिवार से 12 लाख रुपये की मांग की ,जिसे सर्विलांस प्रभारी इंस्पेक्टर दिनेश कुमार सरोज की टीम द्वारा 24 घण्टे के अंदर ही साहसिक मुठभेड़ में अपराधियों को गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया और अपहृत युवक शिवम श्रीवास्तव को सकुशल बरामद किया.

जिसपर उच्य अधिकारियों ने 50 हजार का इनाम दिया ,इतना ही नही स्थानीय जनता द्वारा खुले मंच पर से दिनेश सरोज (नीलें जीन्स में ) और उनकी टीम का स्वागत सत्कार किया. इसके अलावा उन्हें 41 हजार रुपये नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया साथ मे स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र प्रदान किया गया. बस्ती पुलिस और उनकी टीम को सलाम …!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *