झूँसी प्रयागराज के चक हरिहरवन गाँव में पूर्व राज्यमंत्री रामानंद भारती की समाजसेवी दादी चिरौजी जी का निधन हो गया । वें लगभग 120 वर्ष तक जिंदा रहीं । चिरौंजी दाई अब तक पासी समाज में सबसे ज्यादा वर्षों तक जीवित रहने वालीं महिला थीं । उनके निधन पर चक हरिहरवन के पूर्व प्रधान शीतला प्रसाद की अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन किया गया । जिसमें मृत आत्मा की शांति के लिए पार्थना की गई।
इस असवर पर पूर्वमंत्री रामानंद भारती, श्रीकांत, बनारसी यादव, प्रधान पप्पू यादव,ननकऊ यादव, लल्ला भुर्जी, फूलचंद, नीरज पासी, राम प्रवेश पासी, इन्द्रकांत, अजीत भारती, सचिन भारतीय, गुरुजी गोस्वामी आदि लोग उपस्थित रहें
श्री रामानंद के अनुसार दादी का अंतिम संस्कार कल नववर्ष 2020 की खुशी में छ्तनाग घाट पर धूमधाम से किया जाएगा ।