बहराइच / अखिल भारतीय पासी समाज उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच इकाई तत्वावधान में डायमंड पिक्चर पैलेस ,स्टेशन रोड़ में वीरांगना ऊदा देवी पासी का बलिदान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रिटायर्ड आईएएस आर .ए .प्रसाद उपस्थित रहें ।
जिसमें जन नायक मदारी पासी जागृति मंच हरदोई के संस्थापक राकेश कुमार वर्मा ने कहा महाराजा सुहलदेव की यह धरती पासियों के महान रक्त से नहाई है अपनी महान संस्कृति से नाता जोड़ो और दलित जैसी हीन भावना से खुद को अलग करो.।
संगठन महासचिव श्रीनाथ रावत(जनपद बाराबंकी) ने कहा महाराज सुहलदेव पासी समाज के लिए प्रतिष्ठा का विषय हैं कुछ इतिहास चोर हमारा गौरवशाली इतिहास को चुराने में लगे है हम उनको उनके मंसूबों में कामयाब नहीं होने देंगे ।
सभा उपस्थित सभी पासी वीरों व वीरांगनाओं को संकल्प दिलाया कि प्रतिवर्ष महाराजा सुहेलदेव पासी का जन्मदिन और विजय दिवस बहराइच जनपद के कोने कोने में मनाया जाता रहेगा ।और धीरे धीरे पूरे प्रदेश ही नहीं देश में महाराजा सुहेलदेव पासी का घर घर में जन्मदिन और विजय दिवस मनाया जाएगा । ताकि हम अपने गौरवशाली इतिहास को आत्मसात करते हुए आगे बढ़े। इस अवसर पर राम कृपाल, विक्रम राजेश, जिलाध्यक्ष नंद कुमार, छेदी लाल, हरिराम , राम अभिलाष सहित बड़ी सँख्या में पासी समाज के लोग उपस्थित रहें।