पासी एकता मिशन के तत्वाधान में , पासी बारादरी हरा भवानी में 16 नवंबर दिन शनिवार को वीरांगना ऊदा देवी जी का शहीदी दिवस मनाया गया जिसमें हमारे बीच समाज के अगुआ साहित्यकार इतिहास का और राजनीति से जुड़े लोगों ने हमारे समाज के लोगों का ज्ञान वर्धन किया हम दूर-दूर से आए अपने विद्वान बड़ों का सादर आभार व्यक्त करते हैं ।
इस कार्यक्रम का आयोजन पासी समाज के लोगों ने किया , कार्यक्रम में अनुसूचित जाति , पिछड़ी जाति एवं हमारे मुसलमान भाइयों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया , पासी समाज सभी का आभारी हैं ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में हमारे जिन साथियों ने दिन रात मेहनत की उनमें श्री गया प्रसाद सदस्य जिला पंचायत , श्री राम लौटन जी पन्हौना , श्री रामफेर जी कोलवा भवानी , श्री रामकुमार जी कोलवा अहोरवा भवानी , श्री विजय कुमार जी पूरे जिया पन्हौना , श्री कृपा शंकर जी रखैना पन्हौना , श्री राजकुमार रखैना पन्हौना , श्री अमित कुमार कोलावा पन्हौना , श्री राजेंद्र कुमार पन्हौना , श्री सत्येंद्र बहादुरगंज , श्री इकबाल जी जयनगरा , श्री इंद्र कुमार जी रखना पन्हौना , श्री हरिकेश रावत कोलाबा पन्हौना , श्री राम पियारे रतवालिया , आदि तमाम पासी समाज के युवा साथियों ने सहयोग किया , सबका नाम लेना बड़ा मुश्किल है ।
मैं सब का बहुत-बहुत आभारी हूं , और एक नफरत करता हूं जब भी इस तरह कोई आयोजन हमारे समाज का कोई व्यक्ति करें सभी से अनुरोध करता हूं कि सामाजक आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी दीजिए जिससे हमारा समाज संगठित हो शिक्षित हो और विकास करें ,क्योंकि जो समाज संगठित नहीं रहता और टूट जाता है , एक बार सुना सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद ।