आज दिनांक 17-11-2019 को इलाहाबाद के फूलपुर लोकसभा में 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई में 36 अंगेजो को मारकर वीरगति को प्राप्त हुई शहीद वीरांगना ऊदा देवी पासी का बलिदान दिवस बनाया गया ।
जिसमें मुख्यातिथि सुशील पासी (प्रदेश सचिव यूपीसीसी , प्रभारी इलाहाबाद ,फैज़ाबाद, बाराबंकी) ने वीरांगना को श्रधांजलि अप्रित करते हुए समाज में राजनीतिक एकजुटता बनाने पर बल दिया . उन्होंने कहा कि हमारे समाज के महापुरुषों ने देश के लिए आज़ादी की लड़ी और बलिदान दिया । अफ़सोस कि इतिहास लेखकों ने उन्हें उचित स्थान नही दिया। लेकिन उनका बलिदान बेकार नही होने दिया जाएगा ।
अब वंचितों का इतिहास “सबाल्टर्न हिस्ट्री” के रूप में आ रहा हैं । जो समाज को प्रेरणा देगा और समाज अपनी खोई हुई राजनीतिक शक्ति को प्राप्त करने के लिए पुनः अपनी पुरानी पार्टी कांग्रेस की तरफ एकजुट होगा और हम समाज को भरोशा दिलातें है की समाज के मान सम्मान के साथ मैं हमेशा खड़ा रहूँगा.
इस दौरान उन्होंने 30 नवंबर को रामलीला मैदान में कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनियां गाँधी के आह्वान पर भारत बचाओ माहरैली में भाग लेने के लिए आह्वान किया,साथ ही गांव का भ्रमण भी किया। क्षेत्रवासियों ने उनका समर्थ किया। कार्यक्रम का संचालन अजय प्रकाश सरोज नें किया । पूर्व प्रधान शीतला प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व राज्य मंत्री रामानंद भारती,विशिष्ट अतिथि बंशीधर सरोज ,श्रीमती कमला प्रधान, लालराम सरोज, राम प्रवेश पासी, अजीत भारती, नीरज पासी , मुनेश सरोज ,राजेश भारती, राहुल नाथ,राकेश पासी एडवोकेट, विनय प्रकाश पासी ,राजनीश भारती, बटुकनाथ पासी, ब्रह्मदेव पासी, सुभाष चंद्र पासी, कृष्ना देवी, उर्मिला पासी, सुनीता पासी, चंद्रशेखर एडवोकेट, डॉ सन्तोष पासी,,कैलाश नाथ रावत , सचिन भारती, सुभाष भारती , नैनी से अजय भारती, आशीष सरोज , रामसूचित भारती, कुशल पासी, आरपी कैथल ,सहित अन्य लोगो ने सभा को सम्बोधित किया।
रिपोर्ट : मीडिया प्रभारी प्रयागराज