आज 16 नवम्बर सुरियावां। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने राष्ट्रीय पासी समाज संघ के तत्त्वाधान में अमर शहीद विरांगना ऊदा देवी पासी का शहादत दिवस समारोह का आयोजन किया गया समारोह का उद्दघाटन जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने वीरांगना ऊदा देवी के चित्र पर माल्यर्पणऔर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।
जिसमे आयोजक और इरदिसि समाज के जिलाध्यक्ष रेनू बाबू ने माल्यार्पण कर स्वागत किया । विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद तूफानी सरोज को कार्यक्रम अध्यक्ष अच्छेलाल सरोज ने अंगवस्त्र भेंट कर कार्यक्रम में उन्हें संमानित किया।
जिलाधिकारी भदोही राजेन्द्र प्रसाद द्वारा समाज के मेधावी छात्र /छात्राओं को प्रशस्ति पत्र दिया । मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में अमर शहीद विरांगना ऊदा देवी के वीरता पर प्रकाश डाला.
इस मौके पर डॉ.अमरनाथ पासी,समाज सेवी सुभाष सरोज, धनुषधारी आशीष सरोज, इस्पेक्टर दीनानाथ सरोज, राकेश सरोज, आनन्द सरोज सब इंस्पेक्टर तेजबहादुर, उर्मिला सरोज विमला देवी, मंगल पासी,शिव शंकर पासी, रमेश भवँरा, कृष्णानंद सरोज, अच्छेलाल सरोज, उत्तम कुमार पासी, जय प्रकाश,चंद्रकांत,रमेश सरोज (कानूनगो) सुनील कुमार सरोज, रोहित,हरिशंकर पासी औऱ संदीप बालाजी कैलाश सरोज अशोक सरोज, विजय बहादुर, तेजबहादुर आदि आदि लोग उपस्थित रहें।