आज अतिपिछड़ा ,अनुसूचित जाति जागृति मोर्चा एवं पासी प्रगति संगठन के संयुक्त तत्वावधान में डायट मैदान मंझनपुर में 1857 के ग़दर की नायिका वीरांगना ऊदा देवी पासी का सहादत दिवस मनाया गया।
वक्ताओं ने वीरांगना के इतिहास पर चर्चा करतें हुए बताया कि देश की आज़ादी की लड़ाई में दलितों-पिछड़ो का योगदान महत्वपूर्ण रहा है, लेकिन उन्हें इतिहास के पन्नो पर उचित स्थान नही मिला ।
इस अवसर पर वीरेंद्र फौजी ,मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री मतेश चन्द्र सोनकर ,विशिष्ट अतिथि मातफरे, बहुजन अवाम पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भुलई पासी ,एवं प्रदेश महासचिव मोतीलाल कश्यप उपस्थित रहे।