रायबरेली / बछरावां विधानसभा की महाराजगंज तहसील में बिजली विभाग की लापरवाही से सूर्यभान मौर्य नाम के एक नवयुवक मृत्यु हो गई.बिजली विभाग के कर्मचारी मामले की सांठगांठ करके मामले को खत्म करना चाहते थे और अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे थे .
इस दुखद घटना की सूचना पाकर के राष्ट्रीय भागीदारी मिशन के मुख्य संयोजक माननीय सुशील पासी जी मौके पर पहुंचे और महाराजगंज कोतवाली परिसर में ही धरने पर बैठ गए.और संबंधित विभाग पर एफ आई आर की मांग करने लगे.
पुलिस प्रशासन धरने को समाप्त करने की पुरजोर कोशिश करता रहा लेकिन सुशील जी अपनी बात पर अड़े रहे . अंततः जब उनको एफ आई आर की कॉपी मिली तब उन्होंने अपना धरना समाप्त किया.
सुशील पासी जी ने कहा यदि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा नहीं मिला तो राष्ट्रीय भागीदारी मिशन एक बड़ा आंदोलन करेगा.