बिहार- गया जिले के शेरघाटी अनुमंडल में अखिल भारतीय पासी समाज द्वारा आयोजित पासी मिलन सह सम्मान समारोह घुमधाम से मनाया गया , कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमोद कुमार चौधरी ने की , इस अवसर पर मध्य विद्यालय पवरा (गुरुआ) के प्रधानाध्यापक वीरेंद्र कुमार को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए शॉल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।श्री कुमार को हाल ही में राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल टीचर इनोवेशन अवार्ड से भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के द्वारा नई दिल्ली में सम्मानित किया गया था ।इस उपलब्धि पर अखिल भारतीय पासी समाज ने उनका हार्दिक अभिनंदन किया ,गुरुआ प्रखंड के अध्यक्ष संजय चौधरी ने प्रत्येक प्रखंड में पासी समाज के उत्थान हेतु कमेटी गठित करने पर जोर दिया साथ ही अपने समाज को सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक रूप से मजबूत करने की अपील की ,इस मौके पर प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार,सकलदीप राम,नंदकिशोर चौधरी पूर्व प्रमुख ,कृष्णा चौधरी, विजय चौधरी, शिक्षा सेवा के अध्यक्ष प्रदीप चौधरी आदि वक्ताओं ने पासी समाज के ऐतिहासिक पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए पासी समाज के विकास एवं उत्थान पर बल दिया।बिहार से निशान्त चौधरी की रिपोर्ट