अवधेश सरोज की हत्या के विरोध में उमड़ा जन सैलाब । विभिन्न समाजिक संगठन और समाजिक कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर जताया विरोध!

प्रतापगढ़: अवधेश सरोज की हत्या विरोध में आज पूरा बहुजन समाज एकजुट दिखाई दिया । प्रतापगढ़ में बहुत से समाजिक संगठन और समाजिक कार्यकर्ता एक साथ इकट्ठा हो कर विरोध परदर्शन किया ।

दीपु पासी – भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के ब्लॉक अध्यक्ष बाबागंज अवधेश पासी थाना महेशगंज तहसील कुंडा जिला प्रतापगढ़ ग्राम सभा बहोरीकपुर गांव बलीपुर का निवासी है दबंग ब्राह्मणों ने त्रिलोचन प्रसाद द्विवेदी मनीष प्रसाद द्विवेदी आदि ब्राह्मणों ने मिलकर अवैध असलहा के साथ खुलेआम अवधेश पासी को ब्राह्मणों ने कहा पासी बहुत गुंडा बनते हो कह कर खुलेआम दौड़ाकर कर गोली मारकर हत्या कर दी गई आप सभी सम्मानित साथियों से अनुरोध करता हूं आज थाना महेशगंज में सुबह 6:00 बजे हजारों की संख्या में पहुंचकर अवधेश के परिवार के लोगों को इंसाफ दिलाने का काम करें जय मूलनिवासी संपर्क नंबर दीपू पासी 8423 47 7074 दूसरा नंबर 9795 80 1323

अवधेश सरोज

विरेंदर कुमार : विशेष सूचना

मेरे प्रिय

क्रांतिकारी नौजवान साथियों मैं आप सभी लोगों को अवगत कराना चाहता हूं कि कल दिनांक 17-8- 2019 दिन शनिवार समय सुबह 8:00 बजे तहसील कुंडा थाना महेशगंज के बहोरी पुर गांव पहुंचकर अवधेश सरोज की ब्राह्मणों द्वारा हत्या कर दी गई है कल बहोरी पुर गांव पहुंचकर अवधेश के परिजनों को आर्थिक सहयोग के रूप में 10000000 रुपए प्लस 5 शस्त्र लाइसेंस वह एक नौकरी की मांग हम लोग करेंगे इसमें ज्यादा से ज्यादा उन तमाम क्रांतिकारी साथियों को हम आमंत्रित करते हैं जो लोग समाज पर हो रहे अन्याय अत्याचार अपराध को खत्म करना चाहते हैं यदि ऐसा हम लोग मांग

करते हैं और ऐसा हमारे बहुजन मूलनिवासी समाज के लोगों के हत्या होने पर सहयोग राशि व शस्त्र लाइसेंस मिलता है तो इससे समाज पर अन्याय अत्याचार पर लगाम लगेगा इस आशा और उम्मीद के साथ मैं आप सभी बुद्धिजीवी नौजवान क्रांतिकारी साथियों को आमंत्रित करता हूं

निवेदक आपका भाई युवा क्रांतिकारी वीरेंद्र कुमार वीरू पासी संस्थापक शूरवीर योद्धा ग्रुप जिला महासचिव भारत मुक्ति मोर्चा प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश

मो0

9936678914

9793636434

सुनील गौतम : क्या यही है रामराज्य

दलित समाज के अवधेश सरोज

को गांव के ही दबंग ब्राह्मणो द्वारा बेरहमी से इतना पीटा गया की आज स्वरूप रानी अस्पताल में बेचारे ने दम तोड़ दिया!

जिसमे मुख्य हत्यरोपि संदीप उर्फ सोनी कृष्णकांत द्विवेदी मनीष उर्फ मोनी तिलोचन प्रसाद आदि है

पुलिस ने अभी तक हत्यारो की गिरफ़्तारी नहीं की

बल्कि उल्टा केश दलितों के ऊपर ही कर दिया!

सभी साथियो से निवेदन है कल सभी साथी 9 बजे सुबह बहोरिकपुर थाना महेशगंज कुंडा प्रतापगढ़ पहुंचे

निवेदक सुनील गौतम संयोजक बहुजन जन जागरण मंच मो

8738938357

नीलम सरोज :राम बहोरिकपुर बलीपुर, बाबागंज कुंडा प्रतापगढ निवासी युवक अवधेश पासी की ब्राह्मण समाज के लोगों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी।पासी समाज में बहुत उबाल था। आज बहुजन अवाम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिवशक्ति वर्धन जी वह समाजसेवी श्री मदन सरोज जी, जनजागरण के श्री अच्छेलाल सरोज जी, पासी एकता मिशन से श्री अनूपकुमार एडवोकेट,श्री पवन कुमार सरोज,श्रीगुडडनराज पासी ,श्री राजकमल सिंह और अन्य बहुत से महिलाएं, पुरुष ने प्रशासन के सामने बडा धरना प्रदर्शन किया और बढ़ती भीड़ व दबाव के सामने हमारी मांगों पर निर्णय लेने को मजबूर होने पड़ा।

संगठन में ही शक्ति है। सभी एक झंडे के नीचे अपनी आवाज बुलंद करिये। सफलता निश्चित मिलेगी।

बहुजन अवाम पार्टी जनहित के मुद्दों को उठाते हुए संघर्ष में हमेशा ‌आप सभी के साथ है। – नीलम सरोज , बहुजन आवाम पार्टी

मदन सरोज – प्रतापगढ़ में ब्राह्मणों के द्वारा अवधेश पासी की हत्या को लेकर कल प्रतापगढ में उग्र धरना प्रदर्शन किया गया, जिसमें सरकार को अपनी लगभग सभी मांगो को मानने पर मजबूर किया।

धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से बहुजन अवाम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवशक्ति वर्धन जी, अच्छेलाल, प्रदीप माही (बामसेफ), पवन सरोज (बहुजन आर्मी), दीपू पासी, संदीप कुमार, सोनू पासी सहित हजारो की संख्या में लोग शामिल हुए।

सर आज इस बच्चे को न्याय दिलाने के लिए हम लोग पूरी जी जान लगा दिए, यहां तक कि सीओ और कई थानों का फोर्स से धक्का-मुक्की भी करना पड़ा लेकिन हम लोगों ने पुलिस वालों की एक नहीं चलने दिया और और प्रशासन से लगभग अपनी 90% मांगे मनवा कर छोड़े।

कल हम लोगों के हाथों से पुलिसवाले डेड बॉडी को छीन कर ले जाना चाह रहे थे लेकिन हम लोगों ने पुलिस वालों से भी भिड़ गए और किसी भी कीमत पर बॉडी को अपने कब्जे में बनाए रखा और पूरा चौराहा जाम कर दिया था आज प्रतापगढ में लग रहा था कि पासी शेरों ने आज अपना रौद्र रूप दिखा दिया है

– मदन सरोज , समाजिक कार्यकर्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *