प्रतिभा कहीं छिपती नहीं। आप मे जज्बा है काम करने की , तो अवसरों की कमी नहीं है।आप अपने कार्य क्षेत्र को ही अपना लक्ष्य बना सकते हैं।ऐसे ही एक प्रयागराज की सख्शियत है डा संतोष कुमार भारतीय हैं जो एंबुलेंस 108 थाना झूंसी प्रयागराज से ईएमटी टीम के सदस्य हैं। यह सज्जन अपने काम को ही ईश्वर पूजा, आराधना मानते हैं।24 घंटे जनता को समर्पित हैं ।
न मौसम का इन पर असर होता है ,न समय की पाबंदी,और न ही नींद या पारिवारिक बंधन।बस उन्हें किसी दुर्घटना की सूचना भर मिल जाए। दुर्घटनाग्रस्त ब्यक्ति को तुरंत अस्पताल पहुंचाते हैं। इसी का परिणाम है कि अब तक सरकार, संस्थाओं द्वारा 14 बार सम्मानित हो चुके हैं।
इन्हें पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम,पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दो बार पुरस्कृत कर चुके है। इसके अतिरिक्त विभागीय अधिकारियों द्वारा पुरस्कृत हो चुके हैं। अभी हाल ही में हैदराबाद में एंबुलेंस 108 के डायरेक्टर रेड्डी द्वारा पुरस्कृत किया गया है। आज कम्पनी बाग ने सामाजिक लोगो ने पुष्प गुच्छ देकर इनका अभिनन्दन किया ।
बहुजन अवाम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवशक्ति वर्धन प्रदेश महासचिव मोतीलाल कश्यप , प्रयागराज के जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार, समाज सेवी मदन सरोज, अच्छेलाल सरोज, डॉ नागेश सिंह,जीडी यादव (पूर्व वनक्षेत्राधिकारी) राजेश कुमार भारतीय, प्रेमचंद भारतीय,विकास चौधरी ने आज उनके प्रयागराज आगमन पर पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।