बिहार रोहतास दिनारा :- आज दिनांक 14 अप्रैल दिन रविवार को पुरे देश में बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की 128वी जयंती पुरे धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी ,दिनारा में भी बाबा साहब की जयंती धूमधाम से मनाई गयी ,लेकिन सबसे अलग तरीके से और काफी भव्य तरीके से बाबा साहब की जयंती जनतांत्रिक विकास पार्टी दिनारा की तरफ से मनाई गयी , दिनारा के हाई स्कूल के मैदान में जनतांत्रिक विकास पार्टी दिनारा की तरफ से बाबा साहब की जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया था
जयंती मनाने हेलीकाप्टर से पहुचे राष्ट्रिय अध्यक्ष
इस जयंती की सबसे ख़ास बात यह रही की इस जयंती समारोह में शामिल होने के लिए पटना से राष्ट्रिय अध्यक्ष अनिल कुमार हेलीकाप्टर से आये , ये दिनारा के इतिहास में पहली बार हुआ है जब कोई नेता बाबा साहब की जयंती मनाने हेलीकाप्टर से पंहुचा हो , और हमेश की तरह इस बार भी हेलीकाप्टर को देखने के लिए लोगो की अच्छी खासी भीड़ जमा रही ,पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष अनिल कुमार ने पाने संबोधन में बाबा साहब के दिए तीन नारों शिक्षित बनो , संगठित हो और संघर्ष करो का जिक्र किया और शिक्षा व्यवस्था और चिकित्सा व्यवस्था सुधरने की बात कही
इस जयंती समारोह में दिनारा प्रखंड और विधानसभा क्षेत्र के अनेको गावो से हजारो लोग शामिल हुए
बाबा साहब के इस जयंती समारोह में दिनारा प्रखंड और विधानसभा क्षेत्र के जनतांत्रिक विकास पार्टी के कार्यकर्ताओ सहित आम जनता भी हजारो की संख्या में उपस्थित थे , वही पार्टी के वरिष्ठ नेता लोग भी मौजूद थे सबने बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम की शुरुआत की , सभी वक्ताओं ने अपने भाषण में बाबा साहब के दलितों , पिछडो , शोषितों ,वंचितों और महिलाओ के कल्याण और , उत्थान के लिए किये जीवनपर्यन्त संघर्ष की चर्चा की , पटना से राष्ट्रिय अध्यक्ष अनिल कुमार के साथ आये प्रदेश अध्यक्ष संजय मंडल ने अपने भाषण में कहा की इस देश की सरकारों ने बाबा साहब के दिए आरक्षण को इमानदारी से लागू नही किया, यदि आरक्षण को मात्र दस वर्षो के लिए इमानदारी से लागू कर दिया जाए तो इस देश में कोई शोषित वंचित नही रह जायेगा ,पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष जगनारायण सिंह ने भी अपने भाषण बाबा साहब के कल्याणकारी कार्यो की चर्चा की ,दिनारा के डॉ प्रवीन ने वहा मौजूद लोगो को बाबा साहब पर क्रन्तिकारी शायरी भी सुनाये और दिनारा प्रखंड के समहति पंचायत के पैक्स अध्यक्ष राजू सिंह ने भी लोगो को सम्बोधित किया
इस जयंती समारोह में राष्ट्रिय अध्यक्ष अनिल कुमार , प्रदेश अध्यक्ष संजय मंडल , प्रदेश उपाध्यक्ष जगनारायण सिंह ,जिला युवाध्यक्ष सह पैक्स अध्यक्ष राजू सिंह , डॉ प्रवीन , बिजेंद्र राम ,पूर्व मुखिया नरेंद्र कुमार , रामेश्वर राम सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे