बसपा के बक्सर संसदीय क्षेत्र के प्रधान कार्यालय का हुआ उद्घाटन

कार्यालय का उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष भरत बिंद द्वारा नीला फीता बाँध कर किया गया

बक्सर बिहार :- देश में 17वी लोकसभा आम चुनावो की घोषणा हो चुकी है ,लोकसभा का ये चुनाव कुल सात चरणों में सम्पन्न होगा ,पहला चरण का चुनाव 11 मई को होगा औए अंतिम और सातवा चरण का चुनाव 19मई को होगा , चुनाव की इन तारीखों की चुनाव आयोग द्वारा अधिकारिक रूप से घोषणा होते ही देश के सभी प्रमुख दल और चुनाव में उतरने वाले प्रत्याशी पुरे जोर शोर से चुनाव की तैयारियों में जुट गये है , इसी कड़ी में बसपा द्वारा भी बक्सर संसदीय क्षेत्र के लिए बक्सर शहर में एक प्रधान कार्यालय खोला गया और आज उद्घाटन भी किया गया

श्री पासी सत्ता को प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिनांक 07/04/2019 दिन रविवार को बहुजन समाज पार्टी लोकसभा क्षेत्र बक्सर के प्रधान कार्यालय का उद्घाटन साधन कुञ्ज जेल मोड़ चरित्रवन बक्सर में किया गया ,इस उद्घाटन सामरोह के मुख्य अतिथि सह उद्घाटनकर्ता मान्यवर भरत प्रसाद बिंद ( प्रदेश अध्यक्ष बसपा बिहार ) ने उद्घाटन किया , इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बसपा के बक्सर जिलाध्यक्ष जयनारायण राम ने किया ,इस कार्यक्रम में लोकसभा बक्सर के घोषित प्रत्याशी सुशिल कुमार कुशवाहा ,प्रदेश महासचिव सह जोंन इंचार्ज लालजी राम ,प्रदेश महासचिव सुभाष राम जी ,प्रदेश महासचिव कमलेश कुशवाहा ,आदि लोग मुख्य रूप से शामिल हुए

नीला फीता बाँध कर हुआ कार्यालय का उद्घाटन

नीला फीता बाँध कर उद्घाटन करते हुए प्रदेश अध्यक्ष भरत बिंद साथ में प्रत्याशी सुशिल कुशवाहा

बक्सर लोक्सभा के बसपा के प्रधान कार्यालय का उद्घाटन कुछ अलग अंदाज में किया गया , ;प्रदेश अध्यक्ष भरत बिंद जी द्वारा लिक से हटकर बिलकुल अलग नीला रंग का फीता बांध के कार्यालय का उद्घाटन किया गया , सामान्यत: लोग और जनसाधारण किसी भी चीज का उद्घाटन फीता को कट कर करते है

बाबा साहब और कांशीराम साहब को फूलमाला भी चढ़ाई गयी

बाबा साहब और कांशीराम साहब के चित्र पर पुष्पमाला अर्पित करते प्रदेश अध्यक्ष

कार्यालय के उद्घाटन के इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष भरत बिंद ने बाबा साहब डॉ अम्बेडकर और मान्यवर कांशीराम साहब के चित्र पर फूलमाला अर्पित करके दोनों महापुरुषों को नमन भी किये

कार्यालय के उद्घाटन के बाद की गयी कार्यकर्ताओ की बैठक –


कार्यालय के उद्घाटन के तुरंत बाद बक्सर संसदीय क्षेत्र की सभी विधानसभा क्षेत्र के समस्त पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ की बैठक की गयी ,और चुनाव को जितने सम्बन्धी रणनीति पर विचार विमर्श किया गया

बैठक को सम्बोधित करते प्रदेश अध्यक्ष भरत बिंद

इस कार्यक्रम में बक्सर लोकसभा क्षेत्र के सभी छ विधानसभा क्षेत्रो ब्रह्मपुर, बक्सर, डुमरांव, राजपुर दिनारा और रामगढ़ से बसपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सैकड़ो की संख्या में बक्सर पहुचे थे ,इस कार्यक्रम में दिनेश महेश्वरी , पूजा कुमारी ,धर्मेन्द्र कुमार , तुलसी राम ,हरिहर कुमार मेंहरा,सुदर्शन बिंद,कृष्णा जायसवाल उर्फ़ पप्पू जी ,शुकर राम आदि लोग शामिल थे  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *