प्रतापगढ़ : UPSC 2018 की परीक्षा पास करके अंकित शिवकुमार सरोज IASबन गए है और इसी के साथ उन्होंने पूरे समाज का नाम रोशन किया है ।
बताते चले की अंकित जी पिछले साल भी IPS के लिए चुने गए थे । IPS की ट्रेनिंग की दौरान उन्होंने छुट्टी लेकर फिर से एक बार प्रयास किया और इस साल IAS के लिए चुने गए।लगतार दूसरी बार उन्होंने प्रतापगढ़ का नाम रोशन किया है ।
अंकित शिवकुमार सरोज प्रतापगढ़ जिले के ग्राम लछीपुर ,रानीगंज तहसील , के निवासी है ।अंकित के पिता पहले प्रोफ़ेसर थे और बाद में उन्होंने PWD जोईन कर लिया था । अंकित के पिताजी ने काफ़ी ग़रीबी में जीवन बिताया था । पर उन्होंने पढ़ाई पर फ़ोकस किया और प्रोफ़ेसर बने और बाद में PWD में चयनित हुए । और यह सफलता जारि रखते हुए उन्होंने दूसरी पीढ़ी में बेटे अंकित को IAS बना कर मिशाल क़ायम की है । उन्होंने पूरे पासी समाज को गर्व करने के मौक़ा दिया है ।
श्री पासी सत्ता परिवार की तरफ़ से अंकित और उनके पूरे परिवार को इस सफलता के लिए बहुत बहुत बधाई ।
Bahoot bahoot badhai dost pure samaj ke saath Apne Pasi samaj Ko bhi age badhana thanks