बिहार रोहतास दिनारा:- चुनाव आयोग के आगामी लोकसभा चुनावो की तारीखों का घोषणा करने के साथ ही राजनितिक पार्टियों ने बिभिन्न लोकसभा क्षेत्रो से अपने अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया है ,तथा चुनावी रणनीति और जंग जितने की तैयारी में लग गये है , बक्सर लोकसभा क्षेत्र में भी आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर यहाँ के मतदाताओ में काफी सरगर्मी दिख रही है वही विभिन्न पार्टियों के नेता भी अपनी अपनी तैयारी में लगे हुए है , इस बार यहाँ का चुनाव दिलचस्प और कांटे की टक्कर का होने वाला है क्योंकि यहाँ भारत के राष्टीय स्तर की तीनो पार्टियों भाजपा ,कांग्रेस समर्थित राजद ,और बसपा के मजबूत उम्मीदवार आमने सामने है ,2014 के लोकसभा चुनाव में बसपा तीसरे स्थान पर थी लेकिन इस बार काफी मजबूत स्थिति में दिख रही है
बसपा ने इस लोकसभा चुनाव में सुशिल कुमार कुशवाहा को अपना उम्मीदवार घोषित किया है जबकि महागठबंधन की तरफ से राजद के उम्मीदवार जगदानन्द सिंह और भाजपा के उम्मीदवार अश्विनी चौबे है , सभी पार्टियों के प्रत्याशी रैली , जनसभा और कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन करके अपनी शक्ति प्रदर्शन के साथ साथ अपना प्रचार प्रसार भी कर रहे है , इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी बक्सर द्वारा भी बक्सर में एक जनसभा का आयोजन किया गया है ,जिसके प्रचार प्रसार के लिए और जनसभा में लोगो को आने के लिए आमंत्रित करने को बहुजन समाज पार्टी के बक्सर लोकसभा प्रत्याशी सुशिल कुमार कुशवाहा ने दिनारा विधानसभा में जनसम्पर्क अभियान चलाया
आपको बता दे की महागठबंधन में सीट बटवारे पर सहमती न बनने पर बसपा ने बिहार के चालीसो लोकसभा क्षेत्रो में अकेले लड़ने का फैसला किया है ,इनमे लगभग ग्यारह सीटो पर उम्मीदवारों का नाम भी घोषित हो चूका है , वही बसपा सुप्रीमो मायावती जी की बिहार में 4 रैली होने की भी सम्भावना है ये रैली बिहार के गोपालगंज , मुजफ्फरपुर , सासाराम और बक्सर में होंगी ,
- 31 मार्च को बसपा करेगी बक्सर के किला मैदान में जनसभा
- बक्सर के बसपा प्रत्याशी है सुशिल कुमार कुशवाहा
31 मार्च 2019 को बक्सर लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओ को अपनी और आकर्षित करने के लिए बहुजन समाज पार्टी द्वारा एक जनसभा आयोजित की गयी है ये जनसभा बक्सर के रामलीला मैदान में आयोजित है , इसके मुख्य अतिथि बसपा बिहार के मुख्य प्रभारी डॉ लाल जी मेधंकर है
इसी जनसभा के बारे में लोगो को बताने और आने की अपील करने के लिए बक्सर लोकसभा प्रत्याशी ने दिनारा बिधानसभा के सभी मुख्य जगहों पर जनसम्पर्क किया , इस जनसम्पर्क अभियान में दिनारा ,मालियाबाग़,दावथ ,सूर्यपुरा, नटवार , राजपुर समेत अनेको जगहों का दौरा किया गया ,इस जनसम्पर्क अभियान में प्रत्याशी सुशिल कुमार कुशवाहा , कृष्ण जायसवाल , पृथ्वीनाथ गुप्ता , कमलेश कुशवाहा , दिनेश महेश्वरी , धर्मेन्द्र कुमार ,राजकिशोर राम,शूकर राम आदि लोग शामिल थे