बिहार (रोहतास दिनारा):- आज दिनांक 05 फरवरी दिन मंगलवार को पूरे भारत देश मे 13 पॉइंट रोस्टर, सवर्णो को आर्थिक आधार पर 10 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने और आदिवासियों को जंगल से बेदखल किये जाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ भारत बंद का भीम आर्मी, बामसेफ और अन्य बहुजन संगठनों के द्वारा आह्वान किया गया था ,इस भारत बंद का समर्थन करने की घोषणा तमाम दलित पिछड़े बहुजनों की राजनीतिक पार्टियो के साथ साथ वामपंथी और भाकपा माले ने भी किया था। उत्तरप्रदेश में इस भारत बंद के समर्थन में समाजवादी पार्टी के लोग सड़क पर उतरे ,जबकि बिहार में इस बन्द के समर्थन में महागठबंधन के सभी सदस्य पार्टियों राजद,भाकपा माले,रालोसपा के लोग पूरे बिहार में सड़कों पर उतरे और सड़कों को जाम कर दिया। इसी कड़ी में बिहार के रोहतास जिले के दिनारा प्रखंड मुख्यालय दिनारा में भीम आर्मी दिनारा और महागठबंधन के सदस्य पार्टियों राजद ,माले ,रालोसपा के कार्यकर्ताओं द्वारा सुबह से ही भारत बंद के समर्थन में पटना-भभुआ मुख्य मार्ग नेशनल हाईवे 30 को जाम कर दिया गया, सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी । हालांकि रोगी वाले वाहनों और छात्रों को जाने दिया जा रहा था । ये बन्द बिल्कुल शांतिपूर्वक किया गया ।
- 13 पॉइंट रोस्टर ,सवर्ण आरक्षण , आदिवासियों को जंगल से बेदखल करने के खिलाफ हुआ था आज का भारत बंद
- भीम आर्मी के इस भारत बंद का राजद , माले , रालोसपा आदि राजनितिक पार्टियों ने किया समर्थन
- दिनारा में सुबह से ही पटना भभुआ मुख्य मार्ग नेशनल हाईवे 30 को जाम कर दिया गया था
श्री पासी सत्ता को मिली जानकारी के अनुसार दिनारा में सुबह नौ बजे से ही भीम आर्मी और राजद ,माले के लोग सड़क पर उतर गए थे और नेशनल हाइवे 30 को जाम करके नारे बाजी कर रहे थे । 13 पॉइंट रोस्टर वापस लो, सवर्ण आरक्षण खत्म करो, आदिवासियों को जंगल से बेदखल करने का आदेश वापस लो, मोदी सरकार मुर्दाबाद ,महागठबंधन जिंदाबाद, भीम आर्मी जिंदाबाद,आदि नारे लगाए जा रहे थे
मौके पर मौजूद लोगों ने भाषण भी दिया ,और अपने भाषण में केंद्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों की जमकर आलोचना भी की ,13पॉइंट रोस्टर के बारे में वहाँ मौजूद लोगों को बताया गया कि कैसे इसके द्वारा दलित पिछडो को विश्वविद्यालयों में प्रोफेसर बनने से रोका जा रहा है वही देश मे शहीद जवानों के एनडीए के नेताओ द्वारा किये गए अपमान के बारे में लोगो को बताया गया कि बिहार के शहीद पिंटू सिंह के अंतिम संस्कार में जाने के बजाय एनडीए के लोग पटना में संकल्प रैली कर रहे थे । गरीब किसान, मजदूर ,छात्र नौजवान की समस्या और बेरोजगारी पर भी मोदी सरकार को घेरा गया ,और अगली बार मोदी और एनडीए को वोट न देने की अपील भी की गई ।दिनारा में भारत बंद का ये कार्यक्रम शांतिपूर्वक सफल हुआ
इस भारत बंद में भीम आर्मी दिनारा की तरफ से अमित कुमार, संयोजक संतोष उजाला , मीडिया प्रभारी दीपक कुमार,मदन पासी व अनेको कार्यकर्ता ,राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष यादव ,माले नेता रामबचन केशरी ,राजेश कुमार, बसपा नेता दिनेश माहेश्वरी, और रालोसपा के अनेको नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे ।वही धरना स्थल पर सैकड़ो लोग मौजूद थे