पासी महासम्मेलन के प्रचार के लिए चला जनसम्पर्क अभियान

 

बिहार(गया):-2019 का लोकसभा चुनाव नजदीक है बिहार की राजीनीति जहा जाति का अपना खास महत्व है बिहार में हरेक जाती के लोग राजनीति में अपनी जाति की भागीदारी को लेकर सक्रिय रहते है और चुनावो से पहले अपनी जातीय सम्मेलन आयोजित करके शक्ति प्रदर्शन करते है,बिहार में पासी समाज भी अपनी आबादी के अनुपात में अपनी राजनीतिक भागीदारी बढ़ाने को लेकर संघर्षरत है ,और चुनाव से पहले ऐसा ही एक आयोजन विशाल पासी महासम्मेलन आगामी 10 मार्च को बिहार राज्य के गया में एक विशाल पासी महासम्मेलन का कार्यक्रम होने वाला है ,इस कार्यक्रम में पूरे देश के पासी समाज के चर्चित लोग आमंत्रित है तथा मुख्य अतिथिके तौर पर वामन मेश्राम, आखिल भारतीय पासी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर ए प्रसाद,तथा कन्हैया लाल जी(पूर्व निदेशक अनु.जाति आयोग ) आमंत्रित है।वही विशिष्ट अतिथि के तौर पर पासी समाज बिहार के सभी विधायकों को आमंत्रित किया गया है। इस कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता उदय नारायण चौधरी(पूर्व बिहार विधानसभा जी को बनाया गया है ।पासी महासम्मेलन का ये कार्यक्रम गया शहर के पंचदेव धाम में 10 मार्च को 11 बजे से किया जाएगा।

 

  • 10 मार्च को गया के पंचदेव धाम में होगा पासी महासम्मेलन
  • कार्यक्रम की सफलता को लेकर किया गया जनसम्पर्क अभियान
    विशाल पासी महासम्मेलन के इस कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी आखिल भारतीय पासी समाज की गया जिला इकाई कर रही है।इस महासम्मेलन की तैयारियों को लेकर आखिल भारतीय पासी समाज गया के सभी कार्यकर्ता गुरुआ प्रखंड में गाँव गाँव का दौरा किये और जनसम्पर्क अभियान चलाये।श्री पासी सत्ता को प्राप्त जानकारी के अनुसार आखिल भारतीय पासी समाज गुरुआ के कार्यकर्ताओं ने 10 मार्च को गया के पंचदेव धाम में होने वाले पासी महासम्मेलन की सफलता को लेकर गांव गांव में जनसम्पर्क अभियान चलाया।मीडिया प्रभारी रंजीत कुमार चौधरी ने बताया कि देश मे आबादी के अनुपात में पासी समाज को भागीदारी नही मिल रही है और जब तक हमे हमारी आबादी के अनुपात में राजनीतिक भागीदारी मिल नही जाती हम संघर्ष करते रहेंगे । मौके पर संजय चौधरी ,प्रमोद कुमार चौधरी,साधु शरण चौधरी ,प्रदीप कुमार चौधरी, अजय चौधरी ,कृष्णा चौधरी आदि मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *