चक्रवर्ती सम्राट सुहेलदेव पासी जयंती समारोह मनाया गया

दिनांक 17 फरवरी 2019 को भारत क्रान्ति रक्षक पार्टी (बी.के.आर.पी.) के तत्वावधान में बहराईच जिले के चक्रवर्ती सम्राट महाराजा सुहेलदेव पासी जी की जयंती समारोह का आयोजन ग्राम दुर्जनपुर,झूंसी प्रयागराज में बङे हर्षोल्लास एवं एक संकल्प के साथ मनाया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता बी.के.आर.पी. के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट सुनील राजपासी ने किया।

उन्होंने अपने सम्बोधन चक्रवर्ती सम्राट महाराजा सुहेलदेव पासी जी के जीवन परिचय देते हुए बताया कि यही असली राष्ट्र रक्षक सम्राट है हम लोगों को इनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम के मुख्य आथिति बी.के.आर.पी. के राष्ट्रीय महासचिव रामेश चन्द्र यादव ने कहाकि महाराजा सुहेलदेव पासी जी कि जयन्ती समारोह तभी सफल होगी जब तक हम सब सामाजिक बुराईयों का त्याग नहीं करेंगे । इसलिये हम सब को नशा,जूआ आदि से दूर रहने का संकल्प लेना चाहिए।

समाजसेविका कमला प्रधान ने कहा कि हमें अपने राजाओ का सम्मान करना चाहिए उनकी जयंती उत्सवों को धूमधाम से मनाना होगा । साथ ही कार्यक्रमों में अपनी बहन बेटियों को शामिल कराने के लिए उचित माहौल दिया जाना चाहिए। महिलाओं को घरों से निकलकर समाज के बीच काम करने की जरूरत हैं। समाज के हर कार्यक्रमों में महिलाओं और पुरुषों की भागीदारी बराबर की दिखनी चाहियें।

युवा नेता नीरज पासी ने कहा कि पासी समाज के महापुरुषों के इतिहास के साथ आये दिन छेड़छाड़ करने की कोशिश होती है। हम सबको एक होकर आपनी बिरासत बचाने के लिए संघर्ष करने की जरूरत हैं। कार्यक्रम में लोकप्रिय रेडियो एवं टी.वी. गायिका सोना सोहनी ने चक्रवर्ती सम्राट महाराजा सुहेलदेव पासी के जीवन से सम्बन्धित एक से बढकर एक गीत प्रस्तुत किये। जिसे दर्शक सुन मंत्र-मुग्ध हो गए।कार्यक्रम का संचालन पार्टी के प्रवक्ता एडवोकेट प्रमोद कुमार भारतीया ने किया। तथा कार्यक्रम के संयोजक पवन पासी,पवन गुप्ता और सूर्यबली पासी ने आये हुए लोगो का आभार प्रकट किया और कहा कि आगे इस कार्यक्रम को और भव्य बनाएऐगे।कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारत क्रान्ति रक्षक पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एडवो० बी.के.बाघाङिया,जिलाध्यक्ष प्रयागराज दूधनाथ पासी,शहर उत्तरी विधानसभा अध्यक्ष विनोद भारतीया,पूर्व प्रधान कमला देवी,राजेश मास्टर,नाथू राम बौद्ध,कुलदीप कुशवाहा,रामदुलारे पासी,नरेश पासी,रीशा देवी,सीता देवी, महन्त बसन्त महाराज जी, एडवो० राम खेलावन,एडवो०बङे लाल पासी,अरविन्द पाल,मो०यसीर,पी.एन.यादव,इंदल पासी,महेश मिश्रा,राकेश पासी,अमित पासी,इन्द्रजीत पटेल,सनील पासी गाजीपुर,एडवो०दिनेश निगम,,पत्रकार जय प्रकाश,बब्बलू पासी,नीरज पासी,राजकुमार भारतीया,एडवो० कमलेश भारतीया,अजीत पासी,रमेश पासी आदि सैकङो लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *