बिहार(वैशाली):- बिहार के वैशाली जिले के दिग्धी खुर्द गाँव से बड़ी खबर है ,प्राप्त जानकारी के अनुसार वहाँ सरवस्ती पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में दबंगो ने दलितो पर अंधाधुंध फायरिंग की,इस फायरिंग में एक दलित लड़की चांदनी की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए,जिन्हें चिंताजनक स्थिति में पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया और वे वहाँ भर्ती है । इस हमले में घायल पांचों व्यक्ति और मृत लड़की पासवान जाति की है ।
- बिहार के वैशाली जिले के दिग्धी खुर्द गाँव मे दबंगो ने दलितों पर चलाई अंधाधुंध गोली
- एक लड़की की मौके पर मौत,पाच अन्य घायल
- मूर्ति विसर्जन में डीजे बजाने को लेकर हुआ था विवाद
- दबंग हमलावर यादव जाति के बताए जा रहे है
विवाद दरअसल विसर्जन में डीजे बजाने को लेकर शुरू हुआ ,दबंगो द्वारा विसर्जन में डीजे को बंद करने का दबाव दिया जा रहा था जिसे दलितों ने अनसुना कर दिया जिसके कारण वहा थोड़ा झगड़ा हुआ फिर कुछ देर के बाद दबंगो ने पूरे दलित बस्ती को घेरकर जहा लगभग दो सौ के करीब दलित(पासवान) परिवार रहते है,वहाँ अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी,जिसमे एक लड़की चांदनी कुमारी सहित पांच लोगों को गोली लग गयी,लड़की चांदनी कुमारी की मौके पर ही मौत हो गयी वही उसके पिता अमर पासवान सहित चार अन्य लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गए,जो अभी पटना पीएमसीएच में भर्ती है । दबंग हमलावर यादव जाति के बताए जा रहे है । इस घटना की जानकारी मिलते ही भीम आर्मी बिहार और अन्य सामाजिक संगठन के लोग घटनास्थल पर पहुच कर मामले की जानकारी लिए । वही मामले की गंभीरता और दिग्धी खुर्द गाँव के तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए सुरक्षा बलों को भेज दिया गया है । हालांकि घटना के बाद आक्रोशित दलितों और भीम आर्मी सहित अन्य संगठनों ने इस घटना के विरोध में हाजीपुर के रामाशीष चौक पर एकत्रित होकर आवागमन को बाधित कर दिए । हालांकि पुलिस का कहना है कि इस मामले में छापेमारी करके ग्यारह लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया है । शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए घटनास्थल पर पुलिस कैम्प कर रही है ।