आरा के अम्बेडकर छात्रवास के छात्र को मारी गोली,हालत गम्भीर,पीएमसीएच में भर्ती

बिहार भोजपुर (आरा):- सोशल मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिन में बिहार के भोजपुर जिला मुख्यालय आरा के मौलाबाग इलाके में स्थित अम्बेडकर छात्रवास में घुसकर बेखौफ अपराधियो में दिनदहाड़े एक दलित छात्र योगेश राम को गोली मार दी,घायल छात्र की स्थिति चिंताजनक है उसे प्राथमिक इलाज के बाद पीएमसीएच रेफर किया गया है और पीएमसीएच में आपातकालीन वार्ड में भर्ती कर लिया गया है ,छात्र को गोली मारे जाने की इस घटना से पूरे बिहार के दलितों में आक्रोश है और इस घटना के विरोध में दलित छात्रों ने पूरे आरा की सड़कों को जाम कर दिया है और अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग पर अड़े है ।

  • बिहार में रोज हो रहा है दलित उत्पीड़न
  • दो दिन पहले ही नवादा जिला में दलितो के घर मे आग लगा दी गयी थी
  • आगरा की दलित छात्रा संजली को न्याय दिलाने के लिए कार्यक्रम की कर रहे थे तैयारी, तभी मारी गयी गोली

बताया जा रहा है कि जब दलित छात्रों का एक समूह आगरा की दलित छात्रा संजली जिसकी हत्या जला कर कुछ दिन पहले कर दिया गया था उसको न्याय दिलाने के लिए कुछ कार्यक्रम की तैयारी में थे तभी ही छात्रवास में घुसकर अपराधियो द्वारा गोली मारी गयी ,घायल छात्र योगेश राम रोहतास जिले के दिनारा प्रखंड के बेलवैया गाँव का बताया जा रहा है।गोली मारने वाले अपराधी अभी तक पुलिस गिरफ्त से बाहर है और आक्रोशित छात्र अपराधियो की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पूरे आरा शहर की सड़कों को जाम करके सड़क पर ही बैठ गए है तथा साथ ही साथ भीम आर्मी बिहार तथा अन्य दलित संगठनों ने पुलिस को 24 घण्टे का अल्टीमेटम दिया है अगर पुलिस 24 घण्टे में अपराधियों को गिरफ्तार नही करती है तो पूरे बिहार में चक्का जाम के साथ ही उग्र आंदोलन होगा । घायल छात्र की मदद के लिए सोशल साइट फेसबुक पर भी अपील की जा रही है । इच्छुक लोग मदद कर सकते है ।

जो कोई भी help करना चाहे ,Help करें ,Please!
भाई योगेश कुमार जीवन और मौत से ज़ुझ रहे है PMCH , पटना में

Avinash kumar

A/c:- 7510000100017453

IFSC Code: PUNB0751000

Address: PNB AMHARA BLOCK BIHTA PATOOT MAIN ROAD DISTRICT PATNA BIHAR 801118
State: BIHAR
निवेदक:
ई.अविनाश कुमार,
छात्र संघ,बसपा बिहार।
‭93042 92355‬

रिपोर्ट -सोशल मीडिया फेसबुक से प्राप्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *