बिहार (बक्सर):- बक्सर में बहुजन मुक्ति पार्टी के एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जौहर आजाद की अध्यक्षता में एक निजी मीटिंग हॉल में किया गया। जिसमे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जौहर आजाद ने बताया कि फरवरी 2019 के अंतिम सप्ताह में पटना के गाँधी मैदान में एक विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा जिसका नाम होगा “मूलनिवासी महारैली” । इस रैली में सभी मूलनिवासी बहुजन समाज के नेताओं एवं लोकतान्त्रिक मुल्यो की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया जायेगा ।युवाओ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बहुजन मुक्ति पार्टी सबसे ज्यादा तरजीह युवाओ को देगी ।अन्य सभी राजनीतिक दलों से भी उन्होंने राजनीती में युवाओ के लिए आरक्षण कि मांग की I साथ ही साथ प्रदेश अध्यक्ष की देख-रेख में जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए सभी प्रखंड अध्यक्षों का मनोनयन किया गया । प्रदेश अध्यक्ष जौहर आज़ाद जी ने पेरियार सन्तोष की कार्यक्षमता को देखते हुए उनको प्रदेश सचिव और बक्सर लोकसभा प्रभारी बनाया जिससे जिला कार्यकर्ताओ में खुशियों की लहर दौड़ पड़ी इस फैसले पर सभी कार्यकर्ताओ ने प्रदेश अध्यक्ष की भूरी- भूरी प्रसंशा एवं आभार व्यक्त की ।
- बिहार के सभी सीटों पर बहुजन मुक्ति पार्टी लड़ेगी चुनाव-जौहर आजाद प्रदेश अध्यक्ष
- फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में गांधी मैदान में मूलनिवासी महारैली का आयोजन किया जाएगा
- महिषासुर शहादत दिवस मनाने के कारण चर्चा में रहने वाले पेरियार सन्तोष को बनाया गया प्रदेश सचिव और बक्सर लोकसभा प्रभारी
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे यादव महासभा के जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ शिक्षाविद सिद्धनाथ सिंह यादव ने बहुजन मुक्ति पार्टी को समर्थन देते हुए बताया कि पिछड़े वर्ग के लोगो को उनका वाजीब हक अभी तक नही मिल पाया है । यादवो से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें अपने विकल्प के रूप में बहुजन मुक्ति पार्टी का समर्थन करके बहुजन समाज के निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए । कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश महासचिव शकील अहमद ने बताया कि बहुजन मुक्ति पार्टी होनेवाले लोकसभा के चुनाव में बिहार के सभी लोकसभा सीटो पर अपना उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारेगी ।अतः पार्टी के विचारधारा को समझाते हुए जनसंपर्क अभियान चलाकर बूथ स्तर तक कार्यकर्ता तैयार किये जाये ।
इस कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण के केंद्र बिंदु रहे रुढ़िवादी परंपरा के प्रबल विरोधी पेरियार सन्तोष जिनको सुनने के लिए लोग व्याकुल थे । उन्होंने बताया कि हमारे लोगो को चाहिए कि सवर्ण नेताओ के पिछलगू एवं उनके राजनीतिक मजदुर बने हुए बैकवर्ड नेताओ को वोट देना बंद करने का काम करें । उन्होंने सामने बैठे कार्यकर्ताओ से पूछा कि क्या अश्विनी चौबे या जगदानंद सिंह जी मंडल कमीशन का मुद्दा संसद में उठाएंगे ? क्या वो जाति आधारित जनगणना का मुद्दा उठाएंगे ? कभी नही उठाएंगे क्यों कि इन दोनों में कोई फर्क नही है । अश्विनी चौबे नागनाथ है और जगदानंद जी जितने के बाद सांपनाथ में मिल जाते है और मान्यवर कांशीराम साहब कहते थे कि भाजपा नागनाथ है और कांग्रेस सांपनाथ है 85 फीसदी बहुजनो के लिए दोनों जहरीला है I अतः दोनों से सावधान रहना है । अंत में उन्होंने कार्यकर्ताओ से अपील करते हुए कहा कि आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज से ही किसी नेता को सांसद बनाकर दिल्ली भेजने का काम करे तभी मान सम्मान स्वाभिमान एवं संविधान की रक्षा हो सकती है ।
पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष सोनू यादव “महीष” ने पार्टी के बारे में बताते हुए कहा कि अगर देश में बहुजन मुक्ति पार्टी की सरकार बनती है तो राशन कार्ड ,वोटर कार्ड ,आधार कार्ड और अन्य सभी कार्डो के अलावे “डीएनए कार्ड” जारी किया जायेगा और जो इसका विरोध करेगा वही देशद्रोही होगा क्योकि वर्तमान में आरएसएस और बजरंग दल के गुंडे कभी गाय के नाम पर कभी भारत माता के नाम पर झूठा देशभक्ति का पाठ पढ़ाते रहते है। डीएनए कार्ड से ये साबित हो जायेगा कि ये आरएसएस वाले ही असली देशद्रोही है।
कार्यक्रम का संचालन पार्टी के जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया जबकि अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष जौहर आजाद ने किया । धन्यवाद ज्ञापन बहुजन मुक्ति पार्टी के वरिष्ठ नेता श्रीनिवास पासवान ने किया । कार्यक्रम में पार्टी के सभी पदाधिकारी समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता शोभनाथ राम अनोखा, भारत मुक्ति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष इंजिनियर बचामुनि राम, अख्तर रजा ,पप्पू यादव, शक्तिचंद्र भारती, भारत मुक्ति मोर्चा के बक्सर जिलाध्यक्ष अशोक राम, परशुराम प्रसाद, मायाशंकर राम, मदन प्रजापति ,बिरेन्द्र सिंह यादव ,बिहारी सिंह, भारतीय विद्यार्थी मोर्चा से हिमांशु पटेल ,संजय यादव; जिला कार्यकारी अध्यक्ष राजेश कुशवाहा इत्यादि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।