दिनारा में अनु.जाति/जनजाति का प्रखंडस्तरीय बैठक हुआ सम्पन्न,लिए गए कई अहम फैसले ।

बिहार रोहतास (दिनारा):- आज दिनांक 25/11/18 दिन रविवार को रोहतास जिला के दिनारा प्रखंड मुख्यालय दिनारा बाजार के वैश्य धर्मशाला में दिनारा प्रखंड के समस्त अनु.जाति/जनजाति सामाजिक कार्यकर्ताओं का प्रखंडस्तरीय बैठक सम्पन्न हुआ,इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए जिसमे अनु.जाति /जनजाति वर्ग के सभी सदस्य जातियों को गोलबन्द करने से लेकर समाज के शैक्षणिक ,आर्थिक और राजनीतिक उत्थान को लेकर चर्चा की गई । बैठक में लिए गए अहम और महत्वपूर्ण फैसले निम्न है ।

  • अनु.जाति जनजाति वर्ग के सभी सदस्य जातियों को एकजुट करना होगा,समाज की शैक्षणिक,आर्थिक और राजनीतिक उत्थान की दिशा में कार्य करना होगा
  • आगामी 6 दिसम्बर को दिनारा प्रखंड प्रांगण में बाबा साहब का परिनिर्वाण दिवस मनाने का निर्णय लिया गया
  • बैठक में आगामी दिनों में दिनारा में दलित संकल्प रैली आयोजित करने की रणनीति तैयार की गई

इस बैठक की अध्यक्षता सुरेंद्र प्रसाद राम ने तथा संचालन राजेश कुमार ने किया , बैठक में दिनारा प्रखंड के लगभग सभी 22 पंचायतो से अनु.जाति के सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित हुए थे , इस बैठक में सभी ने अपने विचार प्रस्तुत किये , इस बैठक में सवर्ण उम्मीदवारों को वोट न देने का निर्णय लिया गया, देश मे दलितों पर बढ़ते अत्याचार, आरक्षण खत्म और कम करने की सवर्णो की साजिश , एससी एसटी एक्ट के खिलाफ सवर्णो द्वारा किये जा रहे रैली पर लोग जमकर बोले । और आनेवाले दिनों में इनसब का जोरदार तरीके से जबाब देने के लिए दिनारा में एक बड़ी रैली दलित संकल्प रैली आयोजित करने की रणनीति बनाई गई ।और इस रैली को आयोजित करने के लिए एससी एसटी संघर्ष मोर्चा नाम के 21 सदस्यीय कमिटी के गठन किया गया जिसका संयोजक राजेश कुमार को सर्वसम्मति से घोषित किया गया

इस बैठक में मुख्य रूप से अमित कुमार ,जितेंद्र पासवान, कालीचरण,पप्पू कुमार, दिनारा मध्य के जिला परिषद सदस्य सत्येंद्र कुमार पासवान, वीरबहादुर राम समर,जागा राम, डॉ सन्तोष कुमार,श्रवण कुमार पासवान, जयचंद्र पासवान, श्यामलाल पासवान ,लालमोहर राम आदि लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *