झूँसी । भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के निधन पर एससी /एसटी उत्पीड़न निवारण एवं सशक्तिकरण केंद्र के जिला प्रभारी अजय प्रकाश सरोज के नेतृत्व में त्रिवेणीपुरम झूँसी आवास पर संगठन के पदाधिकारियों ने शोभसभा का आयोजन किया और श्रद्धाजंलि अर्पित की।
इस दौरान श्री सरोज ने कहा कि अटल जी का ब्यक्तित्व विशाल वट बृक्ष के समान बड़ा था । उन्होंने भारतीय राजनीति में सुचिता, संकल्पों के साथ बड़ा प्रयोग किया जिसमे उन्होंने सफलता प्राप्त की ।
विज्ञापन-
उनकी सांगठनिक क्षमता और संघर्ष राजनीति के नवसिखियों के लिए अध्ययन का विषय है । अटल जी युगों युगों तक युवाओं के प्रेरणास्रोत बने रहेंगे। उन्होंने राजनीति ,साहित्य में जो किया मन से किया और जो छोड़ा तो फिर मुड़कर नही देखा । उनके जीवन जीने की कला से मैं ब्यक्तिगत तौर पर प्रभावित हुँ ।
संजीव पुरूषार्थी ने उन्हें श्रद्धाजंली देते हुए उन्हें राजनीति का भीष्म पितामह कहा , तो नीरज पासी ने उन्हें सम्पूर्ण मानव कहकर सम्बोधित किया जो अपना जीवन सादगी से देशहित मे जिया।
इस अवसर पर अनूप कुमार, पवनेश कुमार, अजित कुमार भारतीय, राम सूचित, राजेश मौर्य , नवीन कुमार, राशिद, राकेश यादव, महेंद्र सिंह, गुड्डू , अनिल कुमार, राम कृष्ण, सूर्यबली , अरुण कुमार , शक्ति सिंह, भोला , राम सूरत , संजय यादव, शोभनाथ मौर्य, बीआर मौर्य , आदि लोग उपस्थित रहें।