●संविधान जलाने वालों खिलाफ FIR दर्ज कराने पहुंचे संविधानवादी
इलाहाबाद। दिल्ली के जंतर मंतर पर कुछ अराजक तत्वों ने भारतीय संविधान की प्रतियां जलाई जिसका वीडियो वायरल होने पर इलाहाबाद के जागृत सामाजिक कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त हुआ विभिन्न संगठनों के लोगों ने आज कर्नल गंज थाने में FIR दर्ज कराने के लिए तहरीर दी और दोषी अराजक तत्वों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जेल भेजने की मांग की है।
तो शाम को बालसन चौराहे पर स्थित गांधी प्रतिमा पर विभिन्न संगठनों से जुड़े संविधानवादी नेताओ ने धरना पर्दशन प्रतिरोध सभा किया।
इस दौरान एससी /एसटी उत्पीड़न निवारण केंद्र के जिला प्रभारी अजय प्रकाश सरोज ने कहा कि एक तरफ ” राज्यसभा में एससी एसटी एक्ट के बिल को मंजूरी मिल रही थी तो वहीं दूसरी ओर जंतर-मंतर पर संविधान की धज्जियां उड़ाते हुए कुछ अराजक तत्वों ने भारतीय संविधान को जलाने का काम किया यह देशद्रोह और आतंकवादी गतिविधियों की श्रेणी में आता है ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी भारत के संविधान साथ ऐसा कुकृत्य करने से डरें”
विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने सभा को सम्बोधित किया । और कहा कि राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर जहां महामहीम राष्ट्रपति , भारत के मुख्यन्यायाधीश और सांसद रहते हो वही जंतर मंतर पर भारत का संविधान जलाना दुर्भाग्यपूर्ण है और देश द्रोहियो की गिरफ्तारी की मांग की है।
इस अवसर पर गोरखनाथ यादव, दिनेश चैधरी , सुनील कुमार , सुनील यादव, विनय सरोज राकेश पासी शैलेश पासवान आदि लोग उपस्थित रहें।