इलाहाबाद । बीते माह 28 जुलाई को पुलिस द्वरा लगाए गए गांजा के आरोप में फर्जी मुकदमे में जेल भेजें गए अरोपी के समर्थन में ग्रामीणों द्वरा आवाज उठाने पर तत्काल उच्य स्तरीय जांच में निर्दोष साबित हुए विपिन पासी को 6 दिन बाद सीधे केंद्रीय जेल से छोड़ दिया गया।
लेकिन इस उत्पीड़न से आक्रोशित ग्रमीणों ने सरायइनायत के थानेदार , दरोगा महेंद्र यादव फर्जी मुकदमे में फ़साने वाले समस्त आरोपियो पर कार्यवाही हेतु जदयू के पदाधिकारियों के साथ आज जिलाध्यक्ष नीरज पासी के नेतृव में धरना लगाकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा ।
धरने के समर्थन देने पहुँचे एससी /एसटी उत्पीड़न निवारण केंद्र के जिला प्रभारी अजय प्रकाश सरोज ने कहा है कि “पुलिस द्वरा किये गये इस गम्भीर दलित उत्पीड़न को अनुसूचित जाति आयोग में भी शिकायत दर्ज कराई जाएगी । दोषी पुलिस कर्मियों सहित दबंगो को बख्शा नही जाएगा।
इस अवसर पर बिकेआरपी के प्रदेश अध्यक्ष सुनिलराजपसी, प्रमोद भरतीय , वीरभोग्या संघ के संजीव पुरूषार्थी , अनुराग, जदयू नेता मुन्ना लाल , विपिन विनोद , अन्नू सिंह, निखिल पासी, बीके बघाडिया , महेंद्र कुशवाहा, राधा पासी आदि लोग शामिल रहें।