संविधान बचाओ देश बचाओ रैली कर उदयनारायण चौधरी ने दिखाई ताक़त

बिहार पटना (24जून):-आज बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में वंचित वर्ग मोर्चा के तत्वाधान में संविधान बचाओ ,देश बचाओ रैली का सफलतापूर्वक समापन हुआ । कार्यक्रम बिहार के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदयनारायण चौधरी के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर के पौत्र प्रकाश अम्बेडकर जी और विशिष्ट अतिथि के तौर पर दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ रतन लाल, जस्टिस सुहैल अहमद सिद्दीकी ,मुख्य अतिथि के तौर पर आखिल भारतीय मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव मो.ख़लीलुर सज्जाद रहमान नोमानी मंच पर उपस्थित थे । इस कार्यक्रम में बिहार के लगभग सभी जिलों से हजारों लोग उपस्थित थे ।

इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी वक्ताओं ने अपने विचार प्रस्तुत किये । अर्जक संघ के बिहार प्रदेश अध्य्क्ष अरुण गुप्ता ने हिन्दू धर्म मे व्याप्त अंधविश्वास, जातिगत भेदभाव पर करारा चोट किया, वही प्रोफेसर डॉ रतन लाल ने अपने संबोधन ने लोगो से दंगे में शामिल न होने का शपथ कराया , उद्घाटनकर्ता प्रकाश अम्बेडकर ने संबिधान को बचाने की लड़ाई लड़ने पर जोर दिया , अध्यक्षता कर रहे उदयनारायण चौधरी ने वंचितो की अनेकों समस्याओ उनके निवारण और दलित उत्पीड़न की घटनाओं पर प्रकाश डाला ।

इस कार्यक्रम में विभिन्न मांगों का एक मांग पत्र में अंकित सभी मांगो को वहाँ उपस्थित लोगों को पढ़ कर सुनाया गया और सबने इस मांग के समर्थन में एक स्वर में सहमति प्रदान की

वंचित वर्ग मोर्चा का मांग पत्र

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अर्जक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरुण गुप्ता, संजय बाल्मीकि, पटना फुलवारीशरीफ के जिला पार्षद सदस्य राजा चौधरी, राजगीर के पथरौरा पंचायत के मुखिया अनुज चौधरी, रेखा चौधरी , आखिल भारतीय युवा पासी समाज के बिहार प्रदेश प्रधान महासचिव निशांत चौधरी, पासी समाज के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी , जगदीश चौधरी , देव कुमार चौधरी , चन्दन चौधरी , सागर चौधरी , अमित कुमार , नवादा के सामाजिक कार्यकर्ता मसीहुद्दीन , नवादा अम्बेडकर छात्रवास के छात्रनायक विजय चौधरी , झारखण्ड भीम आर्मी प्रभारी तुषार राज , आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *