नीरा के नाम पर नीतीश सरकार पासियों का कर रही है उत्पीड़न

बिहार :-नवादा में ताड़ी विक्रेताओं के खिलाफ पुलिस ने अभियान छेड़ दिया है । पासी को पकड़कर जेल में बंद कर रही हैं मानीय मुख्यमंत्री नितीश बाबू आपने नशाबंदी में प्राकृतिक ताड के पेड़ का रस नशाबंदी के दायरे में कर दिए ,बदले में रस से नीरा बनाने की बात कह कर गुमराह कर दिए । पासी समाज आप से पूछना चाहता है ,कहाँ नीरा बनाने का प्रॉजेक्ट लगाया? पासी से रस खरीदने सरकार कहाँ आई ? रस पहुचाने के लिये कहाँ केंद्र बनाए?

सच्चाई तो ये है आप ने कुछ नही किया सिर्फ जुमलेबाजी की ।गरीब पासी का रोजगार छीन तो लिए पर रोजगार देने के नाम पर सिर्फ धोखा दिए ।अगर आपने रोजगार दिया है तो एक भी चालू नीरा प्रोजेक्ट का नाम बता दे जहाँ प्रोडक्शन का काम चल रहा है ।जब नीरा प्रोजेक्ट बन्द है तो ताड़ी पर प्रतिबंध क्यो ?क्या मंशा है गरीबो को भूखे मारने का ?गरीबो की ताकत वोट है ,आने वाले दिनों में पासी समाज अपनी बर्बादी का हिसाब लेकर रहेगी।

अखिल भारतीय पासी समाज के जिला संयोजक पड़कन चौधरी लगातार क्षेत्र का दौरा कर पीड़ित के परिवार वालो से मिल कर पकड़े गए पासी भाइयो को छुड़वा में सहयोग कर रहे है साथ पासी समाज को जागरूक करने में लगे है ,पड़कन चौधरी ने सरकार के इस कानून खिलाफ लड़ाई लड़ रहे है ।

-_निशान्त चौधरी ,श्री पासी सत्ता पत्रिका प्रतिनिधि बिहार प्रदेश सह प्रदेश प्रधान महासचिव अखिल भारतीय पासी समाज युवा मोर्चा बिहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *