एडवोकेट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में प्रदेश सरकार द्वारा कानून व्यवस्था कायम न रख पाने पर जिलाधिकारी कार्यालय गेट पर पुतला दहन किया गया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अजीत भाष्कर ने कहा कि न्यायालय जाने के समय पर अधिवक्ता राजेश श्रीवास्तव की खुलेआम दुस्साहसिक हत्या करने पर अधिवक्ता समाज में काफी आक्रोश व्याप्त है, न्यायालय जाते समय अधिवक्ता को निशाना बनाकर उनकी हत्या करना लोकतंत्र की हत्या करना है यदि ऐसी घटनाएं होती रही तो आम जनता को न्याय दिलाने वाला कोई भी नहीं रहेगा।
आगे श्री भाष्कर ने कहा कि इस वर्ष इलाहाबाद जिले में लगभग 4 दर्जन से ज्यादा हत्या हो चुकी हैं आज प्रदेश की कानून व्यवस्था चरमरा गई है अधिवक्ताओं पर लगातार जानलेवा हमले किए जा रहे हैं जिला प्रशासन लगाम लगाने में पूरी तरह से विफल रही है और अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। आगे उन्होंने सरकार से मांग की कि हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए और पीड़ित अधिवक्ता के परिवार को 50 लाख रुपया मुआवजा दिया जाए साथ ही पीड़ित परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाए व परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए, अन्यथा अधिवक्ता समाज आंदोलन करने को बाध्य होगा।
पुतला दहन में अध्यक्ष अजीत भाष्कर के साथ एडवोकेट श्री विक्रम सिन्हा, चन्द्र प्रकाश निगम, प्रशांत पांडेय,रूपेन्द्र नाथ, सन्तोष यादव, वीरेंद्र कुमार, धीरज कुमार चन्द्र कुमार चौधरी, रवि तिवारी,अयन श्रीवास्तव, मनीष त्रिपाठी, रणजीत यादव, संदीप श्रीवास्तव,स्वतंत्र सिंह, उत्तम गौतम, प्रेम चंद्र पटेल,कपिन्जल,श्री प्रकाश शेखर के साथ संगठन के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों के साथ काफी संख्या में अधिवक्तागण मौजूद रहे।
सचिव रूपेन्द्र नाथ
मोबाइल नंबर-9454090292