पीड़ित परंतु स्वाभिमानी दलित महिलाओं को जमानत के लिए हाईकोर्ट अधिवक्ता की आवश्यकता

फतेहपुर की ललौली थाना द्वरा कुछ माह पहले एक पासी युवक की हत्या हुई थीं । जिसका आरोप भाजपा के स्थानीय नेता पर लगा था। पहले तो नेता के खिलाफ पुलिस रिपोर्ट नहीं दर्ज कर रही थी ।

बाद में गांव वाले और कुछ सोशल एक्टिविस्ट द्वारा थाने का घेराव करने पर FIR दर्ज की गई लेकिन कुछ दिन बाद रसूखदार भाजपा नेता और पुलिस अधिकारियों के साथ ही नगर पंचायत में कार्यरत अधिकारियों की मिलीभगत से मृतक परिवार सहित गांव वाले खिलाफ थाने में उपद्रव करने ,सरकारी काम में बाधा डालने ,आदि गंभीर धाराओं में क्रास FIR कर लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। यहाँ तक कि अज्ञात में महिलाओं को भी बख्शा नही जा रहा हैं ।

जब गाँव वाले नही झुके तब एक लड़की के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई जिसकी शादी होने वाली थीं । पुलिस कई बार विवाह होने वाली लड़की के घर पर दबिश देकर समझौते का दबाव बनाए लेकिन परिवार वालों ने मना कर दिया 2 दिन पहले लड़की की शादी हो गई पुलिस चार्जशीट लगाकर कोर्ट से सम्मन जारी कर चुकी है इस केश में कईयों की जमानत हो चुकी है अब इस लड़की की जमानत होनी है साथ मे तीन अन्य लोग भी हैं।

जिसके लिए हाईकोर्ट से सेमडे वेल का आदेश जरूरी है कोई भी अधिवक्ता साथी मदत करना चाहें तो स्वागत है। आपके द्वारा किया गया मदत गांव वालों को हौसला देगा। और एक सामंती गुंडे को नशीहत ।

सम्पर्क : एक्टिविस्ट अरुण कुमार प्रियम +919560713852, अजय प्रकाश सरोज 9838703861

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *