इलाहाबाद में विभिन्न संगठनों एवं बुद्धिजीवियों के द्वारा भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई इलाहाबाद के हाईकोर्ट चौराहे पर स्थापित प्रतिमा के समक्ष राजनीतिक दलों के साथ साथ ही अंबेडकर फूले मिशन से जुड़े संगठनों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती को बड़े हर्षोल्लास से मनाया ।
झूँसी के त्रिवेणी पुरम अंबेडकर पार्क में पूर्व प्रधान शीतला प्रधान की अध्यक्षता समाजवादियों ने बाबासाहेब आंबेडकर के विचारों जन-जन पहुंचाने के लिए संकल्प लिया जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री रामानंद भारती रहे।
तो वहीं ग्राम सभा दलापुर में ग्राम वासियों द्वारा आयोजित जयंती समारोह व अंबेडकर मेला में फूलपुर के सांसद नागेंद्र सिंह पटेल मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद अपने ही क्षेत्र दलापुर में में पहली बार आया हूं बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की बदौलत आज मैं सांसद बना हूं । ऐसे तमाम लोग जिन्हें पढ़ने लिखने का अधिकार नहीं था आज डॉक्टर ,इंजीनियर, कलेक्टर, जज, आईएएस और पीसीएस बने हुए हैं। यह सब भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की देन है ।
EVM का जबाब SBM से दिया जाएगा ……
पूर्व मंत्री रामानंद भारतीय ने कहा डॉक्टर अंबेडकर विश्व की महान विभूतियों में से एक हैं उन्होंने सचेत करते हुए कहा कि देश की हालत बहुत खराब है 2019 में ईवीएम का जवाब SBM से देना है ।एसबीएम का मतलब शेडूल कास्ट, बैकवर्ड और माइनॉरिटी मिलकर के ईवीएम वाली सरकार को उखाड़ फेंकना है। विशिष्ट अतिथि उप निदेशक सेवायोजन रमाशंकर भारतीय ने कहा कि महामानव बाबासाहेब आंबेडकर ने समाज के ब्राह्मणवादी शक्तियों को चुनौती दी और समतामूलक समाज के लिए संघर्ष किया हम सब को उन से प्रेरणा लेनी चाहिए।
मुख्य वक्ता अजय प्रकाश सरोज ने कहा कि डॉक्टर अंबेडकर का जीवन दर्शन चुनौतियों से भरा रहा है ,उन्होंने आदर्श समाज की स्थापना के लिए हमेशा संघर्ष किया । और समता, स्वतंत्रता ,बंधुता ,न्याय के अधार पर भारतीय संविधान की स्थापना में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।
कार्यक्रम का संचालन राम सूचित भारतीय ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रुप से धर्मेंद्र भारतीय असिस्टेंट प्रोफेसर ,मनोज कुमार, नीरज पासी ,अजीत पासी, कुशवाहा आशुतोष गुप्ता ,कान्हा कुशवाहा, सत्यम कुशवाहा, राजेश सोनकर ,अमर सिंह पटेल ,अखिलेश बिंद, अमरीश गौतम,शिवगणेश पूर्व प्रधान, आसुतोष भरतीय आदि सैकड़ो उपस्थित रहें ।