अजय प्रकाश सरोज, जिला प्रभारी , एससी /एसटी उत्पीड़न निवारण केंद्र द्वारा एससी /एसटी एक्ट को कमजोर करने की साजिश के खिलाफ आज सामूहिक संगठनों के साथ भारत बंद कार्यक्रम में जिला कचहरी इलाहाबाद में सभी लोग इकट्ठा होकर म्योहाल चौराहे , सिविल लाइंस को बंद कराते हुए और अंत में इलाहाबाद जंक्शन पर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। आज इलाहाबाद में भारत बंद के समर्थन में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे अनुसूचित जाति एवं जनजाति संगठनों के के नेता व कार्यकर्ता जिला अधिकारी कार्यालय पर इकट्ठा होकर प्रदर्शन किए और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपने पहुचें लेकिन जिलाधिकारी अनुपस्थिति रहें। प्रमुख आंदोलनकारी अजय प्रकाश सरोज ने कहा कि राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो के के अनुसार हर 15 मिनट में दलितों के साथ अत्याचार होते हैं और पिछले 10 सालों का रिकॉर्ड में 66 परसेंट अत्याचार वह गंभीर हमलो की घटनाएं बड़ी हैं ऐसी स्थिति में केंद्र की सरकार की निष्क्रियता के चलते सुप्रीम कोर्ट ने एससी एसटी एक्ट को कमजोर करने का आदेश जारी किया है । जो एक बड़ी साजिश है । इसे हम अनुसूचित जाति जनजाति के लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे। और आज हम इस आंदोलन के माध्यम से केंद्र व राज्य सरकार में बैठे हुए लोगों को कहना चाहते हैं कि जितनी जल्दी हो सके एससी एसटी एक्ट को मजबूत बनाकर दलितों के ऊपर बढ़ रहे हमलो लोगों को रोका जाये । जिससे देश की एकता व अखंडता बनी रहे । साथ ही मांग किया गया कि अनुसूचित जाति जनजाति एक्ट में केंद्र सरकार की निष्क्रियता और साजिश के तहत सुप्रीम कोर्ट द्वारा जो निर्णय दिया गया है उसको तत्काल संज्ञान में लेते हुए पुनः याचिका दायर कर एससी एसटी एक्ट को अधिक मजबूत बनाएं या संसद द्वारा मजबूत कानून बनाकर उसे लागू करें। यह आंदोलन व प्रदर्शन जिलाधिकारी कार्यालय से होते हुए म्योहॉल चौराहे पर चक्का जाम करके, सिविल लाइन की सभी दुकानों को बंद कराते हुए ,सुभाष चौराहे पर बिभिन्न संगठनों के लोग इकट्ठा हुए । उसके बाद इलाहाबाद जंक्शन पर जाकर के रेल की पटरी में बैठकर रेल की यातायात को रोका गया । इस दौरान जिलाधिकारी इलाहाबाद सुहास एलवाई ने आकर के अजय प्रकाश सरोज के माध्यम से आंदोलनकारियों का ज्ञापन लिया तथा अस्वासन दिया कि हम आपकी बात को केंद्र और राज्य की सरकारों को समक्ष पहुंचाने का काम करेंगे कृपया अब यह आंदोलन समाप्त कर दीजिए। इस आश्वासन के मिलने के बाद ही आंदोलन समाप्त किया गया । प्रमुख आंदोलनकारियों में नीरज पासी , बच्चा पासी, अतुल पासी, संजीव पुरुषार्थी अरुण कुमार सोनू अजीत पासी राजू पासी, आशीष पासी ,सुनील कुमार सरोज सहित हजारों छात्र नौजवान उपस्थित रहे। अजय प्रकाश सरोज (सम्पादक ) जिला प्रभारी , एससी /एसटी उत्पीड़न निवारण केंद्र इलाहाबाद 9838703861