अराजक तत्वों ने खण्डित किया भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा ,धरने पर बैठे अंबेडकरवादी समर्थक

●प्रशासन के हाथ पांव फूले, जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने दिया आदमकद की प्रतिमा लगवाने का आदेश

●एसएसपी इलाहाबाद मौके पर पहुँच कर लिया जायजा ।

झूँसी ,इलाहाबाद । त्रिवेणीपुरम कालोनी के अम्बेडकर पार्क में स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को कुछ अज्ञात अराजक तत्वों ने रात के अँधेरे में खण्डित कर दिया । सुबह जब कालोनी निवासियों ने देखा तो हंगामा खड़ा कर दिए। ग्रामीणों ने कॉलोनी में ही रहने वाले एससी /एसटी उत्पीड़न निवारण केंद्र के जिला प्रभारी अजय प्रकाश सरोज के नेतृत्व में जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाज़ी शुरू कर धरने पर बैठ गए।
सूचना पाकर फुलपुर के नवनिर्वाचित सांसद नागेंद्र सिंह पटेल अपने समर्थकों साथ भी मौके पर पहुच कर धरने में बैठे रहें ।

जानकारी मिलते ही धरना स्थल पर बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी भी पहुँच कर योगी सरकार के खिलाफ हमला बोला ।
इस दौरान सांसद नागेंद्र पटेल ने कहा कि यह काम मनुवादी ताकतों द्वरा कराया गया है वे चाहते है कि देश संविधान द्वरा नही बल्कि मनुस्मृति द्वरा चलाया जाए । लेकिन हम लोग इसे बर्दास्त नही करेंगे। पूर्व मंत्री रामानंद ने कहा कि समाज के आराजको ने सोची समझी रणनीति के तहद यह घिनौना कृत किया है ताकि दलितों पिछड़ो में बन रही एकता को तोड़ा जा सकें। लेकिन इन्हें मुहतोड़ जबाब दिया जाएगा।

संचालन कर रहे अजय प्रकाश सरोज ने बताया कि “जब से त्रिवेणीपुरम के इस पार्क में बाबा साहब की प्रतिमा स्थापित किया गया है । तभी से सामंती, मनुवादी व ब्राह्मणवादी ताकतों के दिल मे सांप लोट रहा है । सरकार कोई भी हो ये मनुवादी ताकतों के हौसले बुलन्द रहते है । कुछ लोग समाज मे द्वेष फैलाकर सामाजिक ताने बाने को तोड़ने का काम कर रहे है ,अब तीन बार यहाँ की प्रतिमा तोड़ी जा चुकी है । पुलिस प्रशासन ख़ामोश बनी रहती है। ”

धरने को बढ़ता देखकर ज़िलाधिकारी ने प्रदर्शनकारियों की मांग पर नई आदम कद की प्रतिमा लगाने का आदेश दिया और साथ ही पाक के सौंदर्यीकरण और सुरक्षा का पूरा इंतजाम करवाने का आश्वासन दिया। बाद में एसएसपी कुलहरी भी पँहुच कर मौके जायजा लिया। और दोषियों पर कार्यवाही का अस्वासन दिया।

इस अवसर पर शीतल प्रसाद प्रधान, महेंद्र गौतम, विधान परिषद सदस्य रामवृक्ष यादव, बसपा के जोनल कोऑर्डिनेटर अमरेंद्र बहादुर भारतीय , डॉ अंबेडकर राष्ट्रीय एकता मंच के प्रदेश प्रभारी राम सिंह, नरेश पासवान ,श्याम सिंह भारती ,ज्ञान सिंह पटेल घनश्याम पटेल अभिषेक यादव ,मोहम्मद जाहिद, डॉ पवन कुमार, नवीन कुमार, तरुण पासी, रामनाथ , आशाराम , दीपचंद गौतम, चन्द्र बहादुर गौतम, राम तौलन यादव, रमन यादव , सुरेश यादव जिला पंचायत सदस्य , गुड्डू भारती, राजकमल पासी, सुनील पासी आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *