25 मार्च 2018 को जनपद रायबरेली के फिरोज गांधी डिग्री कालेज सभागार में राष्ट्रीय भागीदारी मिशन(आरबीएम) द्वारा आयोजित “सविधानराज लाओ देश बचाओ” विचार संगोष्ठी एवम् प्रबुद्ध कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते संयोजक सुशील पासी जी ने कहा कि “दया नहीं अधिकार चाहिए । न हिन्दू राज ,न मुस्लिम राज ,हमें संविधान राज चाहिए”
उन्होंने कहा की इस देश में भागीदारी की बात नहीं होती। आज बाबा साहब के विचारो की हत्या हो रही है , अगर किसी देश का किसान खुश नहीं है तो वो देश कभी सोने की चिड़िया नहीं बन सकता | विशिष्ट अतिथि के रूप में इलाहाबाद से आये युवा पत्रकार व संपादक अजय प्रकाश सरोज ने कहा कि देश व प्रदेश में अनुसुचित जाति के नौजवानों पर हमले हो रहें है, सरकार के इशारे उनका फर्जी एनकाउंटर कराया जा रहा है ।
अभी गोरखपुर विश्विद्यालय के वरिष्ठ छात्रनेता अमर सिंह पासवान पर जानलेवा हमला कराया गया। वहां कि पुलिस अपराधियों को पकड़ने के बजाय अस्पताल में भर्ती अमर सिंह पासवान के परिजन का उत्पीड़न कर रही है। प्रदेश की सरकार गुंडई कर रही है । श्री सरोज ने आगे कहा कि रायबरेली के नौजवानों में ऊर्जा है, साहस है, सामर्थ है कुछ कर गुजरने का जज्बा है । उम्मीद हैं आने वाले समय में यह जज्बा अन्याय, अत्याचार, शोषण के खिलाफ सड़कों पर दिखाई देगा और युवा नेता सुशील पासी के नेतृत्व में प्रदेश की जातिवादी व्यवस्था को उखाड़ फेंकने का काम करेगा।
सीतापुर से आये इन्द्रपाल पासी ने कहा जिस तरह से छात्र दिलीप सरोज की हत्या की गई वो मानवता की हत्या है लेकिन सरकार अभी तक जागी नहीं है क्योंकि दलितों और पिछडो पर लगातार हमले हो रहे हैं।
इस अवसर पर इलाहाबाद में शहीद छात्र दिलीप सरोज के पिता रामलाल सरोज भी उपस्थित रहे। श्रीपाल वर्मा सीतापुर, नीरज पासी (इलाहाबाद) , रामयश विक्रम (बाराबंकी), मोहनलालगंज से अनोद रावत ,राजकुमारी ज़िलाअध्यक्ष यशपाल (अधिवक्ता), ज़िलाउपाध्यक्ष रामबहादुर, ज़िलाप्रभारी सुरेन्द्र मौर्य , ज़िलाकोषाध्यक्ष विचित्र चौधरी, राकुमार जी , योगेश जी , महेंद्र सोनकर, ऋषि सोनकर , दुर्गा शंकर पटेल, सुजीत यादव , हरदीश यादव , राजकुमार मौर्य आदि लोगो ने अपने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर हज़ारो की संख्या में लोग मौजूद रहे ।