ठाकुर थानेदार सर्वेश सिंह ने जेएनयू के शोधछात्र को नक्सली कहकर पीटा

इलाहाबाद शहर के करैली थाना के थानाध्यक्ष सर्वेश सिंह ने JNU के छात्र को नक्सली और देशद्रोही का आरोप लगाकर पुलिस थाने में बुरी तरह पिटाई की। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय(JNU) के संस्कृत विभाग के शोध छात्र भरतमणी चौधरी अपने शोध कार्य हेतु इलाहाबाद आये हुऐ थे।

जहां कल दिनांक 21/3/2018 को शाम 6 बजे करैली थाना क्षेत्र में अपने शोध सम्बंधित कार्यों हेतु गये हुए थे जहां थानाध्यक्ष सर्वेश सिंह आये और खड़े होने का कारण पूछा जब भरत ने अपना परिचय शोध छात्र JNU के रूप में दिया तो सर्वेश सिंह आग बबूला होकर नक्सली और देशद्रोही कहकर गाली गलौज करने लगें ।

जब भरत ने इसका विरोध किया तो उसे पकड़कर थाने ले जाकर बुरी तरह से पीटा और भरत का पूरा नाम सुनते ही जातिसूचक गालियां देने लगें और धारा 151,107,116 लगाकर उसे जेल भेज दिया।

आज इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र नेताओं ने एसएसपी कार्यालय जाकर के पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर थानेदार सर्वेश सिंह को निलंबित करने की मांग की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *