संबंध सूत्र मैट्रिमोनियल का परिचय सम्मेलन संपन्न

18 मार्च रविवार को इलाहाबाद में संबंध सूत्र मैट्रिमोनियल की तरफ से चकिया राजरूपपुर में प्रथम वैवाहिक परिचय सम्मेलन संपन्न हो गया । यह सम्मेलन मुख्य रूप से पासी समाज के युवक-युवतियों के लिए योग्य वर वधू खोजने के उद्देश्य से किया गया था। संबंध सूत्र के संचालक हेमंत कुमार उर्फ सुनील पासी जी ने बताया कि पासी समुदाय के बीच में शादी विवाह को लेकर के एक गंभीर समस्या बनी हुई है जिसे हम संबंध सूत्र मैट्रिमोनियल के माध्यम से उन्हें यह सुविधा उपलब्ध कराते हैं कि अपने बेटा /बेटी के लिए योग वर -वधु प्राप्त कर सकें । इस अवसर पर बहुजन अवाम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल पासी ने कहा कि राजनीतिक रूप से पासी समुदाय जब तक मजबूत नहीं होगा तब तक यह समस्याएं बनी रहेंगी । लखनऊ से चलकर आए युवा नेता शैलेंद्र पासी ने कहा कि समाज के नव युवकों को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी सबको लेना होगा जब वह योग्य बनेंगे तभी हमारे समाज में योग्य वर मिलेंगे। श्री पासी सत्ता के संपादक अजय प्रकाश सरोज ने कहा कि समकालीन परिवेश में जहां लोगों के पास समय का अभाव है । लोग योग्य वर वधु ढूंढने में कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए युवा समाजसेवी हेमंत पासी द्वारा शुरू किया गया ,यह अभियान काबिले तारीफ है। श्री सरोज नेआगे कहा कि हमारे साथी राजनीतिक हस्तक्षेप करने के बजाय इस तरह के जिम्मेदारियों का भी निर्वहन कर रहे है। ऐसे कार्यो में सहयोग करना समाज के बुद्धिजीवियों का कर्तव्य होना चाहिए। वैवाहिक परिचय सम्मेलन में प्रमुख रूप से नटवरलाल भारती पूर्व पार्षद, प्रबुद्धवादी बहुजन मोर्चा के अध्यक्ष लालाराम सरोज, डिप्टी एसपी महेंद्र वर्मा ,दिल्ली। युवा नेता नीरज पासी, अतुल पासी , संजीव पुरुषार्थी, भुलई पासी, राजपाल पासी, कुसुमलता आर्या, रूबी भारतीय, अरुण कुमार , अनिल कुमार पासी आदि लोग भागीदार रहें । कार्यक्रम का संचालन प्रमोद भारतीय एडवोकेट ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *