पासी समाज से उभरते हुये क्रिकेटर पारस रावत.
यूं तो पासी समाज के होनहारो ने विश्व मे सभी क्षेत्रो मे अपना परचम लहराया है ,चाहे वह चिकित्सा जगत हो ,व्यवसाय हो,अथवा राजनितिक क्षेत्र किन्तु आज वर्तमान समय मे खेलो मे सबसे अधिक लोकप्रिय ओर हर उम्र के लोगो के दिलो पर राज करने वाले क्रिकेट से हमारे समाज की दूरी बनी हुई थी ।किन्तु अमेठी जनपद के जगदीशपुर विधानसभा मे थाना बाजार शुकल के ग्रामीण क्षेत्र मे निवास करने वाले पारस रावत ने इस कमी को पूरा करने का ख्वाब अपनी आंखो मे देखा हे ।जिसमे काफी हद तक आप सफल भी हो चुके है ।पारस रावत आज अपनी उपलब्धि से राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाते जा रहे है ;इन्होने अपने रहस्मय कहर बरसाती गेंदो से कई अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेटर को अपनी तारीफ करने के लिए मजबूर किया है ।अन्तरराष्ट्रीय प्रशिक्षको ने तो यहा तक कह दिया है की पारस रावत शेन वॉर्न ओर मुथैया मुरलीधरन के मिश्रण है ओर ऐसे क्रिकेटर बहुत कम मिलते है ।इसी कारण से पारस रावत की उपलब्धियों ओर प्रसिद्धि मे दिन प्रतिदिन बढोतरी होती जा रही है ।पारस रावत से हमे यह सीख अवश्य अवश्य मिलती है कि प्रतिभा पैसे की मोहताज नही होती है ।लगातार पिछले दस वर्षो पारस रावत ने खुद अपने कमाई से देश के नामी गिरामी प्रशिक्षण संस्थानो मे प्रशिक्षण के साथ कई बार नेपाल एवं बांग्लादेश मे भी अपने प्रतिभा का लोहा मनवाया है ।दिल्ली मे काफी दिनो के प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद वर्तमान मे पारस रावत गोवा के प्रशिक्षण संस्थान मे पसीना बहाते हुये देखे जा सकते है पारस रावत की उपलब्धियों पर हमे गर्व है साथ ही हम आप के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है।ओर आशा करते है की पारस रावत बहुत ही जल्द भारत की अन्तरराष्ट्रीय टीम के हिस्सा होंगे। साथ ही समाज के सक्षम लोगो से अपील है मेरी की पारस रावत के प्रतिभा को एक प्लेटफार्म देने मे अवश्य सहयोग करे जिस से समाज का नाम विश्व पटल पर सुशोभित हो सके धन्यवाद। डॉ रमेश रावत एम बी बी एस (7800977008)
सही प्लाट्फ़ोर्म तक पहुँचाने में सहयोग करे
We proud of you
I think the admin of this web site is actually working hard for
his web site, as here every information is quality based information.