आज इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र संघ भवन के सामने स्टूडेंट फॉर रिप्रजेंटेशन के बैनर तले शोध छात्रों ने यूजीसी और एमएचआरडी का पुतला जलाया। क्या है मामला ? यूजीसी रेगुलेशन के अनुसार नियुक्तियों में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग तथा विकलांगों को अभी तक विश्वविद्यालय तथा महाविद्यालय को इकाई मानकर नियुक्ति में आरक्षण दिया जाता था जिसे यूजीसी में परिवर्तित कर विभाग को इकाई मानकर नियुक्ति करने का फरमान जारी किया है इससे इन सभी संवर्गों का उच्च शिक्षा में भारत सरकार द्वारा दिए गए आरक्षित प्रतिशत से बहुत कम हो जाएगा। यह इसलिए होगा क्योंकि नई व्यवस्था के अंतर्गत विभागों में रिक्तियों की संख्या बहुत कम चार या पांच ही होती है कम से कम 4 पद होने पर ओबीसी, 7 पद होने पर एस सी ,15 पद होने पर एस टी और 33 पद होने पर विकलांगों का पद आरक्षित होगा और साधारणत: विभागों में इतनी रिक्तियां होती ही नहीं है अतः इस व्यवस्था में क्रमश: विकलांग आदिवासी दलित पिछड़े वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के अभ्यर्थियों को सबसे अधिक नुकसान होगा। ज्ञातव्य हो कि इन वर्गों के बैकलॉग पद न भरने से वर्ष 2016 -17 की यूजीसी की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार इन वर्गों का शैक्षणिक पदों पर प्रतिनिधित्व मात्र 19% है जबकि यह 49.5 % होना चाहिए। विश्वविद्यालय में शोधरत छात्र रंजीत कुमार सरोज ने स्टूडेंट फॉर रिप्रजेंटेशन की तरफ से अपनी मांग करते हुए कहा कि सर्वप्रथम यूजीसी इस सर्कुलर को तुरंत निरस्त करें इसके साथ ही साथ भारत में शैक्षणिक संस्थानों में हो रही असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्तियों को तुरंत रोक दिया जाए और विश्वविद्यालय तथा महाविद्यालय को यूनिट मानकर आरक्षण लागू किया जाए उन्होंने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों में सबसे पहले बैकलॉग की सीटों को भरा जाए उसके बाद ही किसी सामान्य वैकेंसी को विज्ञापित करें इसके लिए केंद्र सरकार एक बिल संसद में पेश कर आरक्षण पर एक अधिनियम बनाए उसके बाद ही इस बीमारी से बचा जा सकता है अधिनियम बनाने में देरी हो सकती है। तब तक के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय तथा UGC एक आर्डिनेंस जारी करें जिसमें कहा जाए कि शैक्षणिक संस्थानों को ही यूनिट मानकर आरक्षण दिया जाएगा । आज के इस प्रदर्शन में शोध छात्र रंजीत कुमार सरोज विजय यादव योगेश मौर्य विजय सरोज रामकरन निर्मल मनोज यादव अंकुश यादव पंकज चौधरी सुनील यादव चंद्र भूषण भारती देवी प्रसाद गुप्त ब्रम्हदेव पांडे अंजुल अनिरुद्ध कुमार सिंह देवेंद्र गिरी राजेंद्र कनौजिया आशीष सरोज रत्नेश सरोज वनगोपाल सिंह विमल अग्रहरी शिवम यादव सुजीत यादव राहुल यादव जज्जे यादव विनोद कुमार सुनील यादव संजय यादव विक्रम पटेल नवनीत यादव सुशील योगेश कुमार गौतम विवेकानंद यादव निशांत यादव राजेश कुमार यादव हितेंद्र कुमार यादव आदि आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। स्कालर्स फ़ॉर रिप्रेजेंटेशन 8004705381 16 मार्च 2018 इलाहाबाद।