- यूजीसी कर रही है उच्च शिक्षण संस्थाओं में दलितों पिछड़ों को रोकने की साजिश – अजय प्रकाश सरोज
देश के उच्च शिक्षण संस्थाओं में डिपार्टमेंट वॉइस रोस्टर प्रणाली लगाने के खिलाफ आज बालसन चौराहे पर आरक्षण समर्थक शोध छात्रों ने स्कॉलर फार रिप्रजेंटेशन के बैनर तले सभा कर विरोध दर्ज किया ।
अवगत हो कि आरक्षण के विरोध में मानव संसाधन विकास मंत्रालय की अंडरटेकिंग संस्था यूजीसी द्वारा विश्वविद्यालयों में कुल सीट में लागू रिजर्वेशन प्रणाली को खत्म कर विभागवार आरक्षण लागू करने का निर्देश दिया है।
इस रोस्टर प्रणाली में एससी और ओबीसी के अभ्यर्थियों का प्रतिनिधित्व समाप्त हो जाएगा। जिसके विरोध में आज आरक्षण समर्थक शोध छात्रों ने यूजीसी द्वारा जारी सर्कुलर को जलाकर के विरोध प्रदर्शन किया ।
शोध छात्र अजय प्रकाश सरोज ने कहा कि अगर यूजीसी ने अपने इस निर्णय को वापस नहीं लेता है । तो पूरे देश में एक बड़ा मूवमेंट खड़ा किया जाएगा। यह दलितों पिछड़ों उच्च शिक्षण संस्थानों में रोकने की बड़ी साजिश है जिसके खिलाफ छात्र नौजवान शोध छात्र और अधिवक्तागण मिलकर आंदोलन करने को तैयार हैं ।
इस अवसर पर शोध छात्र रंजीत कुमार ,विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष अवनीश यादव, अजीत भास्कर एडवोकेट, सुनील यादव ,चंद्र प्रकाश, एडवोकेट धनुषधारी आशीष सरोज सुनील कुमार मौर्या, सुनील कुमार डीसी हॉस्टल ,संदीप यादव, अविनाश यादव , पूर्व मंत्री छात्रसंघ अंकुश यादव आदि छात्र उपस्थित रहे l आरक्षण विरोधी सर्कुलर के विरोध में एक अति आवश्यक बैठक इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र संघ भवन में आयोजित की गई ।