इलाहाबाद के लाल एथलीट अजय कुमार सरोज ने भुवनेश्वर में हो रही एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 28 साल बाद भारत को गोल्ड दिलाया है। गोल्ड दिलाकर अजय ने न केवल इलाहाबाद का बल्कि उत्तर प्रदेश और देश का अभिमान बढ़ाने के साथ-साथ पूरा पासी समाज गर्व महसूस कर रहा है।
इलाहाबाद के राजापुर कस्बे में रहने वाले एथलीट अजय कुमार सरोज ने शुक्रवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए 1500 मीटर की दौड़ में अपने प्रतिद्वंद्वी को पछाड़ते हुए गोल्ड पर कब्जा जमाया। अजय ने 1500 मीटर की रेस महज 4 मिनट 45.85 सेकेंड में पूरी कर यह कारनामा किया। इस तरह 28 साल बाद किसी भारतीय ने एथलेटिक्स में गोल्ड दिलाने का काम किया है।
28 साल पहले बलिया के बहादुर प्रसाद ने इस दौड़ का स्वर्ण पदक जीता था। अब इस जीत के बाद अजय भी रतन सिंह, सुरेश यादव, बगीचा सिंह व बहादुर प्रसाद जैसे महान धावकों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। वहीं अब इलाहाबाद के लाल द्वारा गोल्ड पर कब्जा जमाने के बाद यहाँ लोगों में खुशी का माहौल है। बहुत जल्द अजय सरोज से मुलाकात कर पासी समाज उन्हे सम्मानित करेगा।
Like us on –
Bahut Bahut Badhayi.