रोहतास (सासाराम) में चंद्रशेखर आजाद रावण की रिहाई की मांग में एकदिवसिय धरना का हुआ आयोजन


सासाराम रोहतास:- आज दिनांक 23-06-17 दिन शुक्रवार को बिहार राज्य के रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम समाहरणालय के गेट पर एकदिवसीय धरना का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। ये एकदिवसीय धरना सहारनपुर के सबीरपुर में हुए दलित अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले भीम आर्मी चीफ भाई चन्द्रशेखर आजाद रावण की गिरफ्तारी के विरोध में तथा उनकी रिहाई के मांग के लिए रखा गया था । ये धरना बुद्ध आंबेडकर युवा मंच तथा द ग्रेट भीम आर्मी बिहार के तत्वाधान में किया गया । इस धरना प्रदर्शन में अरविन्द कुमार चक्रवर्ती , द ग्रेट भीम आर्मी बिहार के अध्यक्ष अमर आजाद, अमित कुमार, भैयाराम भारती, अंकुर पासवान, प्रदीप पासवान, डॉ सुनील कुमार, आलोक पासवान , अजय यादव , सुनील कुमार पासी, अमरेश रंजन, धर्मवीर कुमार, गौतम कुमार, दिलीप कुमार मौजूद थे । सभा का संचालन प्रदीप पासवान में किया । सभी वक्ताओं ने देश में और यूपी में बीजेपी के शासन में दलित अत्याचार पर अपना मंतव्य रखा तथा मोदी और योगी की दलित विरोधी नीतियों का जमकर विरोध किया गया । अंकुर पासवान ने जोरदार भाषण देते हुए दलितों पर छुप कर हमला करने वाले मनुवादी ताकतों को आमने सामने की लड़ाई की मंच से खुली चुनौती दी । वही पटना से आये द ग्रेट भीम आर्मी के अध्यक्ष अमर आजाद ने कहा की जब तक चन्द्रशेखर आजाद रावण की रिहाई और दलितों पर हमले बन्द नही होते है तब तक पुरे देश के बहुजन छात्र आंदोलन करते रहेंगे । 

सभा के अंत में द ग्रेट भीम आर्मी के अध्यक्ष अमर आजाद जी को स्मृति चिन्ह के रूप में बाबा साहेब की फ़ोटो भेट करके सभा का समापन किया गया । धरने में पुरे रोहतास जिले के तमाम दलित बुद्धिजीवी चिंतक और सासाराम राजकीय कल्याण छात्रवास के सैकड़ो दलित छात्र उपस्थित थे । कुल मिलाकर धरना सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ और एक शिष्टमंडल रोहतास जिलाधिकारी के समक्ष जाकर अपनी मांगो के सम्बन्ध में एक ज्ञापन सौपा।

                                      अमित कुमार 

                                दिनारा रोहतास बिहार

                      

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *