साथियो नमस्कार अपने समाज में अभी भी लोग पासी महापुरुषों से अनभिज्ञ है। महाराजा बिजली, लाखन उदा, माहे, वीरा, सुहेलदेव पासी जैसे वीरो को नही जान पाया है बस ये उन्ही लोग तक सीमित है जो शोशल नेटवर्क से जुडे है या जागरुक है, तो आईये एक कदम हम भी बठाये जागरुकता की।
दोस्तो जिन बिरादरो के घर शादी पडी हो वो शादी कार्ड के लिये कैलेंडर या छोटा कार्ड बनवाते ही होगे तो उसमे बिना काट छाट के भी महाराजा बिजली पासी या विरांगना उदा देवी की फोटो लगाये। अगर शादी का कैलेंडर बनवा रहे हैं तो बिजली पासी, उदा देवी या किसी भी पासी महापुरुष की फुल फोटो लगाये हो सके तो संक्षिप्त इतिहास के साथ प्रिंट करवाये जिससे अपने समाज के साथ साथ गैर समाज भी जाने और अपने समाज का भी मान सम्मान प्राप्त हो तथा समाज की जागरुकता बढे।
इस तरह के कैलेंडर व शादी कार्ड कुछ लोगो ने पहले भी बनवा चुके है जो चर्चा का विषय रहा हैं
तो दोस्तो कार्ड बनवाने की सोच रहे हो तो इस विचार को जरुर अमल करे जिससे समाज जागृत हो।
जिस दिन पासी खुल के जीना सीख लिया उस दिन कोई आवाज नही उठायेगा मित्रो।
जिस दिन आपने अपनी जिन्दगी को खुलकर जी लिया वही दिन आपका है,
दोस्तो जब लोग श्री नरेन्द्र मोदी तक के फोटो कार्ड मे छपवाने लगे है तो आप तो अपने राजाओं की फोटो गर्व से लगवाईये।
कल्पना के बाद उस पर अमल जरूर करना चाहिए।
सीढिय़ों को देखते रहना ही पर्याप्त नहीं है, उन पर
चढऩा भी जरूरी है।
– अच्छेलाल सरोज इलाहाबाद
मो. 7800310397