ताड़ के पेड़ से गिरकर एक शम्भू की मौत ।


बिहार /तिलौथू रोहतास 
  प्रखंड क्षेत्र के सरैया निवासी शम्भू चौधरी की मौत तुतही स्थित फारुखगंज में ताड़ के पेड़ पर से गिर जाने के कारण हो गई। गौरतलब हो कि सरैंया निवासी दयाल चौधरी का 35 वर्षीय पुत्र शंभू चौधरी प्रतिदिन की भाँति गुरूवार की शाम सात बजे रोजगार के लिए ताड़ चढ़ने गया था। मृतक शंभू चौधरी ताड़ के ऊपरी हिस्से तक पहुंच गया था फिर वह ताड़ी उतारने के लिए ताड़ के पत्तों (खगड़ा) को पकड़ ऊपर बैठना चाहता था तबतक ताड़ का डंठल उखड़ गया और वह नीचे चला आया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। राहगीरों ने इसकी सूचना परिजनों को दी।दयाल चौधरी का पूरा परिवार ताड़ी के व्यवसाय पर ही निभर्र है। मृतक शंभू चौधरी की पत्नी पुष्पा (30 वर्ष) अपने तीन नाबालिग बच्चों को गोद में लिए अपने किस्मत को कोस रही थी तो कभी कभी फ़फ़क फ़फ़क कर रो पड़ती थी। मृतक के दो नाबालिग बेटे और एक दुधमुंही बच्ची भी है वहीं वृद्ध पिता दयाल चौधरी को बुढ़ापे की लाठी छीन जाने का गम तो है ही साथ में उन्हें बच्चे और बहु की जिंदगी कैसे पार लगेगी ईस बात की चिंता ज़्यादा सता रही है। दयाल चौधरी के तीन बेटों में मृतक शंभू मांझील बेटा था। वहीं ईश घटना के आहत सरैंया निवासी अखिल भारतीय पासी समाज संघ के तिलौथू प्रखंड अध्यक्ष सूरज चौधरी, सचिव विनोद चौधरी, नरेश चौधरी, राजेंद्र चौधरी व नकुल चौधरी ने सरकार से पासी समाज के लिए नीरा के लाइसेंस के साथ साथ जीवन बीमा भी कराने का मांग किया है। हालाँकि पीड़ित परिवार को अभी तक न किसी सरकारी पदाधिकारी द्वारा सहयोग राशि ही प्रदान की गई है और न ही कोई जनप्रतिनिधियों ने सुध लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *