उत्तर प्रदेश सरकार बदलते ही गरीबों को न्याय मिलने की उम्मीद भी जग गई है। बीजेपी ने अपने चुनावी वादों में जमीनों पर अबैध कब्ज़े को हटाने का वादा किया है। समाजवादी सरकार में दबंगो द्वरा कब्जा गरीबो की ज़मीन वापस दिलाने के लिए हर दिन विज्ञापन अखबारों में छाया रहता था। इसीलिए शायद गरीबो ने भाजपा को वोट भी दिया है। इलाहाबाद के सरायइनायत थाना अंतर्गत जीतलाल पासी की ज़मीन वर्षो से एक दंबग यादव ने कब्जा कर रखा है। जिस उसने ढाबा बना रखा है। ग़रीब पासी ने बहुत हाथ पांव मारा लेकिन सपा सरकार में कोई सुनावई नही हुई। सरकार बदलते ही न्याय की आश जीतलाल ने मुख्यमंत्री योगी को चिट्ठी लिखकर न्याय की गुहार लगाई है मुख्यमंत्री के नाम लिखे पत्र में लिखते हैमैं जीत लाल पासी पुत्र स्व० श्रीनाथ ग्राम- दुल्हापुर , परगना झूसी,तहसील- फूलपुर,जिला- इलाहाबाद ( विधान सभा 256 फूलपुर) पिछले 40 वर्ष से झोपड़ी मे रहने के लिये इस लिये विवश हुँ। कि हमारी भूमिधरी की जमीन गाटा संख्या क्षेत्रफल 0.1500 जी० टी रोड से सटी (अनुमानित कीमत लगभग चालिस लाख) पर एक दबंग शम्भूनाथ यादव उर्फ पहलवान यादव प्रोपराइटर पहलवान ढाबा का गैरकानूनी कब्जा है। भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में दबंगो द्वारा जबरन गरीबो की जमीन को कब्जा से मुक्त करवाने का विज्ञापन दिया जा रहा था। जिसे देखकर मैन भाजपा को वोट दिया।
अनुरोध है कि अपना चुनावी वादा पूरा करते हुए मेरी कब्जा की गई जमीन वापस करवाई जाए। अति कृपा होगी।
#जीतलाल_पासी
मो._____ 751892566