Title: (1) पासी समाज के लिए
मुक्तक जो किसी भी पासी सम्मेल्लन में पढ़े जा सकते है।।
👍👍👍👍👌👌👌💐👌👌👌👍👍👍👍👍
जो सबको दे शुकून वो समीर चाहिए ।
जो सच्चा प्यार कर सके वो हीर चाहिए।
उन्नति का पथ प्रसश्त हो पासी समाज का।
जो पासियों के हित लड़ें वो वीर चाहिए।।
★★★★★★★★★★★★★★★★
( 2)
मुग़ल भारत में जब आये मुकाबिल उनसे पासी थे।
और अंग्रेज जब आये लड़े उनसे भी पासी थे ।
टूट जाए झुके ना जो यही पहिचान पासी की।
धर्म की रक्षा की खातिर मिटे जो वीर पासी थे।।
★★★★★★★★★°°℃℃℃ ★★★★★★
( 3)
राजा से क्यों दलित हुवे ये जान लीजिए।
छीना गया जो हमसे उसे उसे छीन लीजिये
पासी के संगठन खड़े है साथ आपके।#
शिक्षा है सबकी कुंजी इसे जान लीजिए।।
★★★★★★®★★★★★★★★
( 4)
झुका कर जो चले खुद को वो पासी हो नहीं सकता।
पसवां जो न कहलाये, वो पासी हो नहीं सकता।
खून में है वफादारी यही इतिहास कहता है।
नहीं जज़्बा है क़ुरबानी , वो पासी हो नहीं सकता।।
★★★★★★★★®★★★★★★★★★
( 5)
मां गोमती का बरद हस्त जिस धरा को है।
लाखन ने बसाया इसे , अभिमान हमको है।
इतिहास बिजली पासी उदा। वीरांगना ।
सौ बार नमन लखनऊ गौरव सभी को है।।
∆∆∆∆®®©©®®{😘🙅🎁}®®©©∆∆∆∆
🎊🎊🎊🎊🎊💝💝💝🎊🎊🎊🎊🎊