दिनांक 4 मार्च को प्रत्येक वर्ष की भांती इस वर्ष भी पासी धर्मशाला, पडिला महादेव फाफामऊ, इलाहाबाद में पासी होली मिलन समारोह का आयोजन पूर्व सांसद व पासी धर्मशाला के अध्यक्ष सुरेश पासी जी के देखरेख में बडे हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व निर्देशक व फूलपूर लोकसभा के प्रत्याशी कन्हैया लाल पासी व कार्यक्रम की अध्यक्षता पासी महासभा के अध्यक्ष मा० धनीराम सरोज जी ने पासी समाज के महापुरूषों,अनुसूचित जाति/जनजाति व पिछडे समाज के महापुरूषों के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जावालित कर के आरम्भ किया।
कार्यक्रम में पासी समाज के पूर्व मंत्री,विधायक,सांसद,डॉक्टर,इंजीनियर,वकील,अधिकारीगण,किसान,मजदूर,विधार्थी आदि के अलावा इन्द्रर लाल पासी, बी.के.आर.पी के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट सुनील राजपासी,एडवोकेट प्रमोद भारतीया,एडवो० बी.के.बाघाडिया,एडवो० अरूण कुमार विधार्थी,एडवो.शंकर लाल पासी,पूर्व एस.डी.एम. माताफेर पासी,पत्रकार डॉ० सुभाष पासी,डॉ० गणेश प्रसाद पासी, छात्र नेता अतुल पासी, अखिलेश पासी,गीता पासी,फैजाबाद जिले से आई किरन चौधरी,डॉ०गुडिया पासी, प्रधान राकेश पासी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य पप्पू पासी, बच्चा पासी आदि हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में गीत-संगीत और जलपान व भोजन की व्यवस्था भी किया गया था।
कार्यक्रम का संचालन पासी समाज के युवा नेता बब्बलू पासी ने किया और कार्यक्रम का समापन्न व आए हुए लोगों का आभार पडिला धर्मशाला के महन्त श्री श्री श्री मंगलदास महाराज जी ने किया । रिपोर्ट ✍प्रमोद भारतीया